Trump Oath Ceremony: शपथ ग्रहण से पहले ट्रंप ने किया बड़े फैसलों का ऐलान, जानिए क्या कहा
अमेरिका में कुछ ही समय बाद डोनाल्ड ट्रम्प की सरकार आने वाली है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने जा रहे हैं। रविवार को वाशिंगटन में हुई रैली में ट्रंप ने कहा कि वह 'ऐतिहासिक गति और ताकत' से काम करेंगे और देश के हर संकट का समाधान करेंगे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ट्रंप ने कहा कि अमेरिका को महान और मजबूत बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इस दौरान उन्होंने अप्रवासी मामले में सख्ती बरतने की बात कही। साथ ही वादा कि दुनिया में चल रही लड़ाईयां रोकते हुए तीसरे विश्व युद्ध की आशंका को खत्म किया जाएगा।
डोनाल्ड ट्रंप ने मेक अमेरिका ग्रेट अगेन (MAGA) विजय रैली में यूक्रेन और पश्चिम एशिया में चल रहे संघर्षों पर बोलते हुए कहा, 'मैं यूक्रेन में युद्ध को समाप्त कराऊंगा, मैं मध्य पूर्व में अराजकता को भी बंद करूंगा और मैं तीसरे विश्व युद्ध को होने से भी रोकू दूंगा और आपको शायद पता नहीं है कि हम इसमें कितने करीब हैं।
यह भी पढ़ें |
Bureaucracy: दिल्ली में 5 IPS अफसरों के तबादले, देखिए ट्रांसफर लिस्ट
जानकारी के अनुसार ट्रंप पहले ही दिन करीब 100 कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे। जिन कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए जाएंगे, उनमें आव्रजन, सीमा सुरक्षा, ऊर्जा और शासन से संबंधित आदेश शामिल हो सकते हैं।
ट्रंप के एक करीबी नेता स्टीफ़न मिलर ने बताया कि कार्यकारी आदेशों के तहत दक्षिणी सीमा पर आपातकाल घोषित करने, सीमाओं पर सैन्य तैनाती , तस्करों को 'विदेशी आतंकवादी संगठन' घोषित किया जाएगा। साथ ही 'मेक्सिको में बने रहो' नीति को बहाल करना, 'पकड़ो और छोड़ो' नीति को समाप्त करना और ऊर्जा से संबंधित आपातकाल घोषित करना शामिल होगा।
टिकटॉक बैन पर भी बोले
टिकटॉक बैन पर ट्रंप ने रैली में कहा कि हमें टिकटॉक को बचाना होगा। उन्होंने पहले टिकटॉक की अमेरिकी सहायक कंपनी को चीनी स्वामित्व से हटाने के लिए सौदा करने के लिए समय देने के लिए प्रतिबंध में देरी करने वाले एक कार्यकारी आदेश जारी करने का वादा किया था।
यह भी पढ़ें |
DoT Recruitment: दूरसंचार विभाग में इंजीनियरिंग स्नातकों के लिए निकली भर्ती
ट्रंप ने टिकटॉक को राहत देने का संकेत दिया है। रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को दूसरी बार राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। वह इससे पहले 2016 से 2020 तक अमेरिका के प्रेसीडेंट रहे हैं।
सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: