Raebareli: जिला जेल में आयोजित खेल प्रतियोगिता में कैदियों ने दिखाया अपना हुनर
जिला कारागार रायबरेली में आयोजित दो दिवसीय रायबरेली जेल स्पोर्ट्स लीग रविवार को संपन हो गयी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रायबरेली: जिला कारागार रायबरेली में आयोजित दो दिवसीय रायबरेली जेल स्पोर्ट्स लीग का रविवार को समापन हो गया। विभिन्न खेलों में विजेता व उपविजेताओं टीम को जेल अधीक्षक अमन कुमार सिंह ने खेल आयोजकों के साथ पुरस्कृत किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वॉलीबॉल में विकास कंस्ट्रक्शन विजेता रही वहीं सिक्का स्पोर्ट्स क्लब उपविजेता रही। रस्साकशी में बैग्स प्लेनेट विजय रही जबकि आयुष क्लिनिक दूसरे स्थान पर रह। शतरंज में सिमेहन्स अस्पताल ने बाजी मारी तो सैक रेस में मुशीर दबंग विजय रही।
यह भी पढ़ें |
रायबरेली: विवाहिता की मौत पर मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप
गौरतलब है कि गत दिवस शनिवार को जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह के द्वारा रिबन काटकर इस खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया था। जेल प्रशासन द्वारा यह है पहली बार आयोजित की गई थी। जिसमें जेल के बन्दियों द्वारा विभिन्न खेलों में प्रतिभाग किया गया।
जेल अधीक्षक अमन सिंह ने कहा कि बंदियों में जो नीरसता आ जाती है उसे दूर करने के लिये जेलों में ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते है, उसी कड़ी में रायबरेली जिला जेल में भी व्यापक पैमाने पर दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बॉलीवाल, बैडमिंटन, चेस, कैरम व रस्साकशी समेत कई खेल आयोजित किये गये हैं।
यह भी पढ़ें |
Raebareli: चोरों ने घर में सेंधमारी कर लाखों का माल उड़ाया
अधीक्षक ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बंदियों में नई ऊर्जा का संचार होता है। इस अवसर पर जिला जेल के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।