ओडिशा में मालगाड़ी की चपेट में आने से दो हाथियों की मौत, एक घायल

डीएन ब्यूरो

ओडिशा के क्योंझर जिले में मालगाड़ी की चपेट में आने के बाद कम से कम दो हाथियों की मौत हो गई जबकि एक अन्य हाथी घायल हो गया। वन विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

हाथियों की मौत (फाइल)
हाथियों की मौत (फाइल)


क्योंझर: ओडिशा के क्योंझर जिले में मालगाड़ी की चपेट में आने के बाद कम से कम दो हाथियों की मौत हो गई जबकि एक अन्य हाथी घायल हो गया। वन विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना सोमवार रात ब्राह्मणीपाल वन क्षेत्र के अंतर्गत जखापुरा बांसपानी रेलवे लाइन पर हुई।

आनंदपुर के प्रभागीय वन अधिकारी अभय के. दलेई और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों सहित समेत वन विभाग के अधिकारियों ने घटनास्थल पहुंचकर जांच शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें | ओडिशा के जाजपुर में मालगाड़ी से कटकर चार मजदूरों की मौत

वन अधिकारियों ने घायल हाथी को पास के जंगल में खोजा।

वन अधिकारियों ने दावा किया कि उन्होंने रेल पटरी के पास हाथियों के झुंड की मौजूदगी के बारे में रेलवे को सूचित किया था।

नियम के मुताबिक, पटरी के पास हाथियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर ट्रेन की गति 40 किमी प्रति घंटे से अधिक नहीं होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें | ओडिशा में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में सात लोगों की मौत, 18 घायल

 










संबंधित समाचार