Jammu Kashmir: सोपोर में दो 'हाइब्रिड' आतंकवादी गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

जम्मू कश्मीर के उप जिले सोपोर में सुरक्षा बलों ने शुक्रवार देर रात लश्कर-ए-तैयबा के दो 'हाइब्रिड' आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

सोपोर में दो 'हाइब्रिड' आतंकवादी गिरफ्तार
सोपोर में दो 'हाइब्रिड' आतंकवादी गिरफ्तार


श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के उप जिले सोपोर में सुरक्षा बलों ने शुक्रवार देर रात लश्कर-ए-तैयबा के दो 'हाइब्रिड' आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए आतंकवादियों में से एक गैर स्थानीय लोगों, अल्पसंख्यकों और सुरक्षा बलों पर हमले करने के मौके की तलाश में था।

पुलिस ने कहा कि शुक्रवार की शाम सोपोर पुलिस द्वारा शाह फैसल मार्केट में सेना की 22 राष्ट्रीय राइफल्स के साथ एक घेरा और एक तलाशी अभियान शुरू किया गया था। इस दौरान एक व्यक्ति के हाथ में बैग और संदिग्ध गतिविधि देखी गई और उसे रुकने के लिए कहा गया, लेकिन उसने मौके से भागने की कोशिश की।

यह भी पढ़ें | Crime: सुरक्षा बलों की गिरफ्त में लश्कर-ए-तैयबा का हाईब्रिड आतंकवादी, जानिये पूरा मामला

हालांकि सुरक्षा बलों ने उसे पकड़ लिया। बैग की तलाशी लेने पर, एक पिस्तौल एक पिस्टल मैगजीन, कुछ राउंड और एक विस्फोटक उपकरण बरामद किया गया।पूछताछ में उसने अपना नाम रिजवान और निवासी बारामूला बताया।

प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि वह प्रतिबंधित संगठन लश्कर ए तैयबा का सदस्य है और गैर स्थानीय नागरिक , अल्पसंख्यक और सुरक्षा बलों पर हमला करने की फिराक में था।

यह भी पढ़ें | जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों के संयुक्त अभियान में लश्कर-ए-तैयबा का कुख्यात आतंकी गिरफ्तार, चीनी हथियार बरामद

पुलिस ने बताया कि पूछताछ में उसके एक साथी जमील पारा का नाम सामने आया। उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है। (वार्ता)










संबंधित समाचार