तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ बनाया रिकार्ड
भारतीय तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव ने दूसरे एवं अंतिम टेस्ट के तीसरे दिन एक अनोखी उपलब्धि हासिल की है, जिसके कारण उमेश यादव का रिकार्डबुक में दर्ज किया गया। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट में जाने उपलब्धि के बारे में..
हैदराबाद: भारतीय तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दूसरे एवं अंतिम टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को मेहमान टीम की दूसरी पारी के आखिरी विकेट के साथ एक मैच में पहली बार 10 विकेट की खास उपलब्धि भी अपने नाम कर ली तथा घरेलू मैदान पर ऐसा करने वाले भारत के तीसरे तेज़ गेंदबाज़ भी बन गये।
यह भी पढ़ें: यूथ ओलंपिक में भारत का जलवा बरकरार.. पहलवानी में मिला एक और पदक
यह भी पढ़ें |
टेस्ट में पिता और पुत्र को आउट करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने अश्विन
यह भी पढ़ें: भारत को इस खेल में 8 साल बाद मिला पदक, जानें.. किसने दिलाया
यह भी पढ़ें |
IPL 2023: सिराज को फोन कर व्यक्ति ने मांगी RCB की अंदर की जानकारी, क्रिकेटर ने की BCCI से शिकायत
30 वर्षीय उमेश ने करियर के 40वें मैच में यह कारनाम किया। उन्होंने हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में चल रहे टेस्ट में वेस्टइंडीज़ के 10 विकेट अपने नाम किये। उन्होंने पहली पारी में 88 रन पर छह विकेट लिये जबकि तीसरे दिन विंडीज़ की दूसरी पारी में 45 रन पर चार विकेट निकाले।