UP Board Result: यूपी में फेल छात्र न हों निराश, सरकार ने बनाया नया नियम, इस तरीके से हो सकेंगे पास

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश की बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस बार सरकार ने यूपी में नया नियम लेकर आयी है, जिससे 12वीं में फेल छात्रों को पास होने के मौके मिलेंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

परीक्षा परिणाम की घोषणा करते डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा
परीक्षा परिणाम की घोषणा करते डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा


लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा आज राज्य की 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। सरकार ने 12वीं में फेल छात्रों के लिये पास होने के नया मौका देने के लिये पहली बार खास व्यस्था की है।

परीक्षा परिणाम देखें लाइव : https://hindi.dynamitenews.com/

https://www.facebook.com/live/producer/280988756447144

यूपी में इस बार पहली बार इंटरमीडिएट में कंपार्टमेंट की व्यवस्था की गई है। यानी जो उनुत्तीर्ण हुए हैं, उन्हें भी फिर उत्तीर्ण होने का अवसर मिलेगा। ऐसे छात्र जिस विषय में फेल हुए हैं, वे उसके लिये दोबारा परीक्षा दे सकेंगे। जिससे उनके पास होने के चांस बढ जाएंगे।

यूपी की हर एक खबर पाने के लिए मुफ्त में डाउनलोड करें डाइनामाइट न्यूज़ का मोबाइल एप 

हाईस्कूल में इस बार 83.31 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए जबकि इंटरमीडिएट में 74.63 फीसद विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। 12वीं की परीक्षा में फेल होने वाले छात्रों के लिये सरकार ने इस बार पास होने का एक और मौका दिया है। 

खास बातें:

यह भी पढ़ें | UP Board Result 2020: सीएम योगी ने यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम से पहले छात्रों से कही ये बात, करें अमल

हाईस्कूल में 83.31 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए। हाईस्कूल में लड़कियों का सफलता प्रतिशत 87.29 रहा। वहीं लड़कों का सफलता प्रतिशत 79.88 रहा। बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 7.10 प्रतिशत बालकों की अपेक्षा अधिक है।

हाईस्कूल की यूपी टॉपर: रिया जैन, जिला- बागपत (अंक 96.67 प्रतिशत)

दूसरे स्थान पर: अभिमन्यु वर्मा, जिला- बाराबंकी (अंक 95.83 प्रतिशत)

तीसरे स्थान पर: योगेश प्रताप, जिला- बाराबंकी (अंक 95.33 प्रतिशत)

 

इंटरमीडिएट में 74.63 फीसद विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 13 प्रतिशत बालकों की अपेक्षा अधिक है।

यह भी पढ़ें | UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम आज, यहां देखें अपना रिजल्ट, जानिये पूरा अपडेट

इंटरमीडिएट के यूपी टॉपर: अनुराग मलिक, जिला- बागपत (अंक 97 प्रतिशत)

दूसरे स्थान पर: प्रांजल, जिला- प्रयागराज (अंक 96 प्रतिशत)

तीसरे स्थान पर: उत्कर्ष शुक्ला, औरैया (अंक 94.80 प्रतिशत)


  










संबंधित समाचार