LIVE Assembly Elections Results: पांच राज्यों में मतगणना जारी, जानें किस राज्य में कौन आगे कौन पीछे

डीएन ब्यूरो

देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के साथ ह उत्तराखंड, पंजाब, गोवा समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिये वोटों की गिनती शुरू हो गई है। डाइनामाइट न्यूज़ पर देखें चुनाव के सबसे तेज रुझान

पांच राज्यों की मतगणना शुरू
पांच राज्यों की मतगणना शुरू


नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के साथ ह उत्तराखंड, पंजाब, गोवा समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिये वोटों की गिनती शुरू हो गई है। मतगणना ठीक सुबह 8 बजे से शुरू हुई। सबसे पहले पोस्टल वैलेट की गिनती की जा रही है। पांचों राज्यों से मतगणना के रुझान आना शुरू हो गए है। रूझानों के अनुसार उत्तराखंड में सुबह 10:35 तक भाजपा 39 सीटों पर आगे चल रही हैं। वहीं पंजाब के शुरुआती रुझान में आम आदमी पार्टी ने जदुई आंकड़े को पार कर लिया है। चुनाव आयोग के अनुसार सुबह 10:50 बजे तक पंजाब में आम आदमी पार्टी 89 सीटों पर सबसे आगे है।  

 

वहीं उत्तर प्रदेश में भाजपा अपनी बढ़त बनाए हुए है। सुबह 10:42 बजे तक चुनाव आयोग के रूझान के मुताबिक भाजपा ने बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है। विधानसभा की 403 सीटों में से भाजपा 227 सीटों पर आगे चल रही है। 

यह भी पढ़ें | UP Election: यूपी में सात चरणों में होंगे विधानसभा चुनाव, 10 मार्च को होगी मतगणना, जानिये सारे बड़े चुनावी अपडेट

 

उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. पांच राज्यों में आज नतीजे आने हैं और सबसे पहले बैलेट पेपर्स की गिनती होगी. जिसके बाद ईवीएम की वोटिंग होगी।

लखनऊ में यूपी चुनाव की मतगणना शुरू होने से पहले सपा मुख्यालय पर गहमागहमी का माहौल देखा गया। कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ देखी जा रही है। चुनावी नतीजों पर सबकी नजरें टिकी हुई है।

आज की मतगणना की कवरेज के लिये डाइनामाइट न्यूज़ के जांबाज संवाददाताओं टीम भी मैदान में उतर चुकी है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सबसे सटीक, तेज व विश्वसनीय रुझान और नतीजे आप डाइनामाइट न्यूज़ पर देख सकेंगे। डाइनामाइट न्यूज़ से अलग-अलग माध्यमों से जुड़कर भी सबसे तेज चुनाव नतीजे पा सकते हैं।










संबंधित समाचार