UP Night Curfew: घटते कोरोना केस के बीच खत्म हुआ यूपी का नाइट क्रफ्यू, पाबंदियों में मिली ढील

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में वैश्विक महामारी कोविड-19 के लगातार घटते असर के मद्देनजर सरकार ने रात्रिकालीन कर्फ्यू को समाप्त कर दिया है।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में वैश्विक महामारी कोविड-19 के लगातार घटते असर के मद्देनजर सरकार ने रात्रिकालीन कर्फ्यू को समाप्त कर दिया है।

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा शनिवार को जारी शासनादेश में कहा है कि कोरोना संक्रमण की दरों में प्रभावी रूप से कमी होने के मद्देनजर रात्रकालीन कर्फ्यू समाप्त किया जाता है।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: कोविड किट खरीद में घोटाले के आरोपों की जांच को SIT का गठन, 10 दिनों में रिपोर्ट, जानिये पूरा मामला

उन्होने कहा कि कोरोना महामारी के प्रकोप के चलते पिछली नौ जनवरी को रात दस बजे से सुबह पांच बजे तक रात्रि कर्फ्यू के आदेश दिये गये थे जबकि 13 फरवरी को इसमें राहत देते हुये कर्फ्यू की समय सीमा रात 11 बजे से सुबह पांच बजे के बीच निर्धारित की गयी थी।

अवस्थी ने कहा कि चूंकि अब कर्फ्यू का असर कमजोर पड़ चुका है, इसलिये 19 फरवरी से इसे पूरी तरह समाप्त करने का निर्णय लिया गया है।(वार्ता)

यह भी पढ़ें | लखनऊ कलेक्ट्रेट के कई कर्मचारी कोरोना पॉजीटिव, दो दिन के लिये कलेक्ट्रेट परिसर के सभी कार्यालय बंद










संबंधित समाचार