यूपी के स्कूलों में अब संडे से पहले होगा 'फन डे'

डीएन संवाददाता

राज्य सरकार की पहल के चलते बच्चों को थोड़ी राहत मिलेगी। अब बच्चों को शनिवार के दिन बैग नहीं ले जाना पड़ेगा। स्कूलों में अब हर शनिवार ‘नो बैग डे’ के रूप में मनाया जाएगा।

उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा की बैठक
उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा की बैठक


लखनऊ: स्कूल के भारी बैग और ढ़ेर सारी किताबों से बच्चों को एक दिन के लिए राहत मिलेगी। अब शनिवार को बच्चों को बैग ले जाने से छुट्टी मिल जाएगी। ऐसा इसलिए क्योंकि प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में शनिवार को नो बैग डे होगा।

फाइल फोटो

तमाम पहलुओं के साथ राज्य सरकार ने बच्चों का भी ध्यान रखा और इसी के चलते उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में हरियाणा के अपर मुख्य सचिव शिक्षा पीके दास और शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में यह निष्कर्ष निकाला गया कि सभी प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में शनिवार को कोई पढ़ाई नहीं होगी बल्कि ज्वायफुल एक्टिविटी ही होगी और कोई भी छात्र स्कूल बैग नहीं लाएगा।

यह भी पढ़ें | योगी सरकार के आदेश का दिखा असर, शनिवार को बिना बैग के स्कूल पहुंचे बच्चे

फाइल फोटो

बैठक में इन मुद्दों पर भी हुई चर्चा

बैठक में तय हुआ कि राजकीय बालक माध्यमिक विद्यालयों में अब लड़कियों को भी पढऩे का मौका दिया जाए। इन विद्यालयों में सह-शिक्षा लागू होगी। यदि कोई बालिका इन विद्यालयों में प्रवेश लेना चाहे तो वह प्रवेश ले सकती है। साथ ही उपमुख्यमंत्री ने बताया कि विद्यालयों की प्रबंध समितियों के विवादों के निपटारे का अधिकार अब जिला विद्यालय निरीक्षक के पास नहीं रहेगा। यह अधिकार रजिस्ट्रार चिटफंड सोसायटी को देने के लिए बैठक में विचार-विमर्श हुआ। इसके अलावा निजी स्कूलों की मनमानी फीस वसूली को नियंत्रित करने के लिए नियमावली बनाने और शिक्षकों की सेवा संबंधी कठिनाइयों के ऑनलाइन निस्तारण पर भी चर्चा हुई।

यह भी पढ़ें | कानपुर में पुरुषों से ज्यादा महिलाओं ने लिया योग में हिस्सा..










संबंधित समाचार