UP News: हरचंदपुर में 24 वर्षीय युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में खाया जहर, अस्पताल में मौत

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां हरचंदपुर थाना क्षेत्र के फरीदपुर गांव में एक 24 वर्षीय युवती ने जहर खा लिया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

थाना हरचंदपुर (फाइल फोटो)
थाना हरचंदपुर (फाइल फोटो)


रायबरेली: हरचंदपुर थाना क्षेत्र के फरीदपुर गांव में मंगलवार को एक 24 वर्षीय युवती ने संदिग्ध हालात में जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसके बाद उसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मृतक युवती की पहचान वर्षिका पुत्री मान बहादुर सिंह के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, वर्षिका ने अचानक कुछ संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खा लिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने तुरंत उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) हरचंदपुर पहुंचाया। जहां उसकी हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे तात्कालिक रूप से जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें | Crime in Raebareli: रायबरेली में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, जानिये पूरा अपडेट

जिला अस्पताल के इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर अनुराग शुक्ला ने बताया कि युवती को मृत अवस्था में लाया गया था। इस घटना के बाद अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए शव को मोर्चरी में रखवा दिया। 

पुलिस घटना की जानकारी पाते ही मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी। थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए समस्त तथ्यों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में घटना के कारणों का पता लगाने के लिए परिजनों और आसपास के लोगों के बयान लिए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें | रायबरेली में जिंदा जलने से बचे पुलिसकर्मी, सिरफिरे के तांडव से हड़कंप, जानिये पूरा मामला










संबंधित समाचार