UP News: सपा नेता राजेश यादव की निर्मम हत्या, गांव में मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला
सपा नेता राजेश यादव की निर्मम हत्या से क्षेत्र में मचा हड़कंप। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के परियावा गांव में बाइक सवार बदमाशों ने समाजवादी पार्टी के नेता राजेश यादव उर्फ नाटे की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, बदमाशों ने बीती रात यानी सोमवार की रात को इस घटना का अंजाम दिया। घटना के दौरान राजेश ने बदमाशों का डटकर सामना किया, जिसके चलते उनका चप्पल और गमछा घटना स्थल से 100 मीटर दूर तक फैल गया। मिली जानकारी के अनुसार, राजेश ने अपनी जान की परवाह किए बिना बदमाशों से लड़ते रहें, लेकिन अंततः वह खून से लथपथ होकर दम तोड़ दिए।
इस घटना की गंभीरता को देखते हुए जौनपुर पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने तुरंत गांव में पुलिस बल और पीएसी तैनात कर दी। परिजनों ने नामजद तहरीर दी है जिसमें एक आरोपी का नाम राहुल यादव शामिल है। इस घटना के बाद परिजनों का आरोप है कि आरोपी के साथ पुलिस का अच्छा संपर्क रहा है, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि पुलिस ने जानबूझकर कार्रवाई में ढिलाई की है। जौनपुर एसपी ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं और तीन टीमों का गठन कर दिया है।
यह भी पढ़ें |
UP News: बारात में दूल्हे के पिता से चार लाख की लूट, पुलिस ने शुरू की जांच
घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। परिवार के सभी लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों का कहना है कि राजेश का किसी से कोई विवाद नहीं था, जिससे यह सवाल उठता है कि इस निर्मम हत्या के पीछे वास्तविक कारण क्या हो सकता है। घटना के बाद से ग्रामीणों में गुस्सा और डर दोनों देखने को मिल रहा है।
वहीं इस घटना को लेकर एसपी जौनपुर डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि, करीब आठ और नो बजे के बीच में लाइन बजार पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र स्थित परियावा गांव में राजेश यादव उर्फ नाटक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है।
उन्होंने कहा, घटना जानकारी मिलते ही भारी संख्या में फोर्स को गांव में लगा दिया गया है, फिलहाल परिजनों की तहरीर के आधार पर एक आरोपी राहुल यादव के खिलाफ तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर में आशा बहू भर्ती में धांधली का आरोप, जानिये पूरा मामला
एसपी कौस्तुभ ने बताया कि, तीन टीमों का गठन कर दिया गया है। एसपी ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।