Jaunpur: अटाला मस्जिद के सर्वे को लेकर 16 दिसम्बर को होगा फैसला

डीएन ब्यूरो

यूपी के जौनपुर में अटाला मस्जिद के सर्वे को लेकर 16 दिसम्बर को फैसला होगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

अटाला मस्जिद
अटाला मस्जिद


जौनपुर: जनपद में अटाला मस्जिद का सर्वे का फैसला अब 16 दिसम्बर को होगा। कोर्ट में आज मंगलवार को सुनवाई के दौरान सीनियर डिवीजन कोर्ट ने अगली तारीख तय की है। बता दें कि हिन्दू पक्ष फोर्स के साथ मस्जिद के सर्वे की मांग कर रहा था। वहीं मुस्लिम पक्ष इसका विरोध कर रहा है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur: पुलिस मुठभेड़ में 3 गो तस्कर गिरफ्तार, बिहार ले जा रहे थे गोवंश

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक स्वराज वाहिनी एसोसिएशन ने कोर्ट में याचिका दायर की थी जौनपुर की अटाला मस्जिद पूर्व में अटला देवी का मंदिर था। इसे तोड़ कर मंदिर का स्थापना का जाए। मंदिर में हिन्दू पक्ष को पूजा की इजाजत दी जाए। इस प्रकरण को लेकर मंगलवार को सीनियर डिवीज़न कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने अटाला मस्जिद के सर्वे पर 16 दिसम्बर की तारीख नियत की है। इस दिन फैसला होगा कि सर्वे करने अमीन जाएगा या फोर्स के साथ सर्वे होगा।

यह भी पढ़ें | Raebareli: पांच लोगों को बैठाकर जा रहा युवक हुआ हादसे का शिकार, मासूम सहित मां की दर्दनाक मौत

मुस्लिम पक्ष का आरोप
मुस्लिम पक्ष ने हिंदू पक्ष के अधिवक्ता पर आरोप लगाते हुए कोर्ट में कहा कि हिंदू पक्ष द्वारा मीडिया ट्रायल कराया जा रहा है। इस पर हिंदू पक्ष के अधिवक्ता राम सिंह ने बताया कि मडिया स्वतंत्र है। उसके कार्य में कोई हस्तक्षेप नहीं कर सकता है। कोर्ट में सुनवाई के दौरान हिंदू पक्ष ने अटाला मस्जिद के सर्वे की बात दोहराई है। सर्वे को लेकर याचिका में मांग की गई है कि पर्याप्त पुलिस बल व अमीन के साथ मौके का सर्वे का कराया जाये।

 










संबंधित समाचार