UP News: बदायूं में मुठभेड़ के बाद बदमाश गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के थाना गुजरिया क्षेत्र में खतौरा नथुआ मोड पर पुलिस ने हत्या मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बदायूं में  मुठभेड़ के बाद बदमाश गिरफ्तार
बदायूं में मुठभेड़ के बाद बदमाश गिरफ्तार


बदायूं: उत्तर प्रदेश में बदायूं ( Budaun) जिले के थाना गुजरिया क्षेत्र में खतौरा नथुआ मोड पर पुलिस ने हत्या मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 

मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। मुठभेड़ (Encounter) में एक पुलिस उप निरीक्षक भी घायल हो गया है।

यह भी पढ़ें | इटावा: पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ इनामी बदमाश, नगदी समेत बरामद

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि बुधवार को पुलिस (Police) को सूचना मिली कि हाल में हुई ई-रिक्शा चालक की हत्या मामले में आरोपी गौरव अपने साथी करण के साथ चोरी की बैटरियां लेकर जा रहा है। उस पर 25 हजार रूपये का ईनाम घोषित है।

प्रियदर्शी ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने का प्रयास किया तभी गौरव और उसके साथी ने पुलिस पर गोली चला दी जिससे दरोगा विजय धामा घायल हो गए।

यह भी पढ़ें | उत्तर प्रदेश: पुलिस मुठभेड़ में मोस्ट वांटेड बदमाश गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई के दौरान एक गोली गौरव क़ो भी लगी है। घायल दरोगा और बदमाश क़ो इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।










संबंधित समाचार