Gorakhpur: यूपी एसटीएफ ने कुख्यात अपराधी और चन्दन सिंह गैंग के सदस्य रिंकू सिंह को किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स ने कुख्यात इनामी बदमाश चन्दन सिंह गिरोह के सक्रिया सदस्य जय प्रकाश सिंह उर्फ रिंकू सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने कुख्यात अपराधी व चन्दन सिंह गिरोह के सक्रिय सदस्य जय प्रकाश सिंह उर्फ जेपी उर्फ रिन्कू सिंह को जनपद गिरफ्तार कर लिया है। कुख्ता बदमाश की गिरफ्तारी के लिये पुलिस ने 20 हजार का इनाम रखा था। वह गोरखपुर के थाना रामगढ़ ताल समेत कई अपराधों में वांछित था। जेपी उर्फ रिन्कू सिंह को बाराबंकी से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ गोरखपुर, लखनऊ, बाराबंकी, देवरिया के पुलिस थाने में 26 मुकदमें दर्ज हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त जय प्रकाश सिंह उर्फ जेपी उर्फ रिन्कू सिंह पुत्र इन्द्रजीत सिंह मूल रूप से ग्राम कंधला, पोस्ट सिसवा, थाना बासगांव, जनपद गोरखपुर का रहने वाला है।
एसटीएफ को पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश के जनपदों में वांछित पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होने और उनके द्वारा आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिये जाने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न टीमों और इकाईयों को अभिसूचना संकलन करके कार्यवाही के लिये निर्देशित किया था। इसके लिये एक टीम का गठन किया गया।
एसटीएफ मुख्यालय टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही के दौरान सूचना मिली कि थाना रामगढ़ ताल, जनपद गोरखपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0 606/2022 में वांछित 20,000/- रू का पुरस्कार घोषित कुख्यात अपराधी जय प्रकाश सिंह, जो चन्दन सिंह गिरोह का सक्रिय सदस्य है, बाराबंकी बस स्टैण्ड पर खड़ा है, जो कहीं जाने वाला है।
इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए एसटीएफ टीम द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंची और कई मामलों में वांछित अपराधी जय प्रकाश सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
गिरफ्तार अभियुक्त जय प्रकाश सिंह ने 1 नवंबर 2022 को चूल्हा चौका रेस्टोरेन्ट, रामगढ़ताल, जनपद गोरखपुर के मैनेजर से खाने के पैसे की लेनदेन की बात को लेकर विवाद हो गया था, जिसके बाद उसने अपने साथियों विनोद मिश्र, गुड्डू यादव, दिलीप यादव, दिनेश यादव, मनोज मिश्र, विवेक, राजकरन निषाद आदि के साथ तोड़-फोड़ कर मारपीट की सनसनीखेज घटना को अंजाम दिया।
यह भी पढ़ें: यूपी एसटीएफ ने बिटकॉइन से प्रतिबंधित दवाईयों की खरीद-फरोख्त करने वाले गैंग का किया पर्दाफाश, चार शातिर गिरफ्तार
इस घटना को अंजाम देने के बाद वह अपने साथियों के साथ फरार हो गया था। उसके तीन साथी विनोद मिश्र, गुड्डू व राजकरन निषाद को पुलिस द्वारा पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। इनाम घोषित होने के बाद वह गोरखपुर छोड़ कर अलग-अलग जनपदों में छुपकर और स्थान बदल-बदल कर रह रहा था।