UP STF गैंगस्टर विकास दूबे को रिमांड पर लेने के लिये उज्जैन रवाना, अभी MP पुलिस के कब्जे में हिस्ट्रीशीटर
यूपी पुलिस के 8 पुलिस कर्मियों की हत्या में गिरफ्तार गैंगस्टर विकास दूबे को रिमांड पर लेने के लिये यूपी एसटीएफ उज्जैन रवाना हो रही है। पूरी खबर..
नई दिल्ली: कानपुर पुलिस हत्यकांड में वांछित गैंगस्टर विकास दुबे को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है। कानपुर में पुलिस हत्याकांड को अंजान देने के सातवें दिन हिस्ट्रीशीटर विकास को मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकाल मंदिर से गिरफ्तार किया गया। यूपी एसटीएफ अब उसे रिमांड पर लेने के लिये उज्जैन के लिये रवाना हो गयी है।
महाकाल मंदिर से गिरफ्तार गैंगस्टर विकास दूबे को अभी मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा किसी अज्ञात स्थान पर रखा गया है। यूपी एसटीएफ अब इस अपराधी को रिमांड पर लेने के लिये उज्जैन रवाना हो गयी है।
यह भी पढ़ें |
उज्जैन कोर्ट में वकीलों की नारेबाजी, गैंगस्टर विकास ने पुलिस पूछताछ में किये बड़े खुलासे, चार्टेड प्लेन से UP लायेगी STF
बताया जाता है कि यूपी एसटीएफ आज ही गिरफ्तार विकास दूबे को कोर्ट से रिमांड पर लेगी और कानपुर लेकर जायेगी। यूपी एसटीएफ इस बारे में लगातार मध्य प्रदेश पुलिस के संपर्क में हैं। कुछ ही घंटों बाद यूपी एसटीएफ उज्जैन पहुंचेगी और गैंगस्टर विकास दूबे को रिमांड पर लेने की दिशा में जरूरी कानूनी कार्यवाही करेगी।
बताया जाता कि रिमांड पर लेने के बाद गिरफ्तार विकास दूबे को कानपुर ले जाया जायेगी, जहां इस मामले में आगे की कार्यवाही की जायेगी।
यह भी पढ़ें |
Vikas Dubey: गैंगस्टर विकास दूबे कार से पहुंचा था लखनऊ से उज्जैन, कहानी में अभी भी कई पेंच