गोरखपुर की बड़ी खबर: यूपी STF ने लारेन्स बिश्नोई गैंग के अपराधी मनीष यादव को किया गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

यूपी STF ने लारेन्स बिश्नोई गैंग के मनीष कुमार यादव को जनपद गोरखपुर से गिरफ्तार किया है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

गिरफ्तार मनीष कुमार यादव
गिरफ्तार मनीष कुमार यादव


गोरखपुर: यूपी STF ने लारेन्स बिश्नोई गैंग के मनीष कुमार यादव को जनपद गोरखपुर से गिरफ्तार किया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ टीम गोरखपुर एवं अम्बाला एस0टी0एफ0, हरियाणा द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। इस दौरान ज्ञात हुआ कि मनीष कुमार यादव, जो लारेन्स बिश्नोई गैंग का सदस्य है, बरगदवा, गोरखपुर में मौजूद है। 

इस सूचना पर विश्वास कर एस0टी0एफ0 टीम व अम्बाला एस0टी0एफ0 हरियाणा द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए वांछित अभियुक्त को बरगदवा रामलीला मैदान के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें | गोरखपुर: ऑनलाइन गेमिंग से ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाभोड़, 8 गिरफ्तार

पूछताछ पर गिरफ्तार मनीष कुमार यादव उपरोक्त ने बताया कि शशांक पाण्डेय पुत्र नित्यानन्द पाण्डेय निवासी आदर्श नगर सिंघड़िया, गोरखपुर जो पूर्व में अम्बाला जेल में बंद था, वहीं उसकी मुलाकात विक्की लाला से जेल में हुई थी, जो लारेन्स बिश्नोई गैंग का सदस्य है। जेल से छूटने के बाद शशांक भी लारेन्स बिश्नोई गैंग का सदस्य बन गया। 

शशांक के जरिये मनीष कुमार यादव भी लारेन्स बिश्नोई गैंग से जुड़ गया और ये लोग इन्दौर मध्य प्रदेश से लारेन्स बिश्नोई गैंग को असलहा सप्लाई करने लगे। 

अप्रैल 2023 में अम्बाला शहर में मखन सिंह लबाना से लारेन्स बिश्नोई के गैंग के अनमोल बिश्नोई ने 50 लाख की रंगदारी की मांग की थी पैसा न देने पर उसके घर पर फायरिंग करवाई थी। अनमोल बिश्नोई लारेन्स बिश्नोई का चचेरा भाई है। जब अनमोल बिश्नोई ने फिरौती मांगी थी तब वह विदेश में था। फायरिंग के लिये विक्की लाला के साथ मिलकर शशांक पाण्डेय और मनीष कुमार यादव ने पिस्टल की सप्लाई बिश्नोई गैंग को की थी।

यह भी पढ़ें | गोरखपुर के सुरेश गौड़ हत्याकांड में इनामी अभियुक्त धर्मेन्द्र लोना को UP STF ने किया गिरफ्तार

विक्की गर्ग उर्फ लाला पुत्र जयकिशन निवासी-शक्तिनगर नजदीक मानव चौक अम्बाला शहर एवं शशांक पाण्डेय पुत्र नित्यानन्द पाण्डेय निवासी आदर्श नगर सिंघड़िया, गोरखपुर वर्तमान समय में जनपद अम्बाला के जेल में निरूद्ध है।
 










संबंधित समाचार