UP Weather: यूपी में इस दिन से पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड, जमकर बरसेंगे बादल

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के कई शहरों में कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है। आने वाले दिनों में प्रदेश में और ठंड बढ़ने के आसार हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

यूपी में बढ़ेगी ठंड
यूपी में बढ़ेगी ठंड


उत्तर प्रदेश: दिसंबर महीने के आखिरी दिनों में मौसम ने अपना रंग बदल दिया है। 23 दिसंबर को दिल्ली और उससे सटे नोएडा, गाजियाबाद सहित कुछ अन्य इलाकों में हल्की बारिश होने से ठंड और बढ़ गई है। मौसम विभाग की मानें तो दिसंबर के आखिरी दिनों में उत्तर प्रदेश में ठंड और बढ़ सकती है। साथ ही प्रदेश वासियों को कोहरा और शीतलहर का भी सामना करना पड़ सकता है। 

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश में कोहरा और शीतलहर के साथ बारिश होने की भी संभावना है। इसकी वजह से यूपी में कड़ाके की ठंड देखने को मिल सकती है। 

26 दिसंबर से बरसेंगे बादल

मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में कोहरे का दौर शुरू हो सकता है। इसके अलावा 26 दिसंबर से प्रदेश में गरज-चमक के साथ बारिश होने की भी संभावना है।

यह भी पढ़ें | UP Two Women Wedding: समलैंगिक शादी पर दो महिलाओं का बड़ा खुलासा, जानिए क्यों की थी शादी

मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में 23 दिसंबर को भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से पूर्वी उत्तर प्रदेश के बलिया तक देर रात या सुबह के समय अलग-अलग क्षेत्रों में कहीं कम तो कहीं घना कोहरा छाने की संभावना जताई थी। 

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

वहीं, अपने ताजा अपडेट में मौसम विभाग ने 26 से 28 दिसंबर के बीच उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी देखने को मिल सकती है। वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। 

यह भी पढ़ें | Maha Kumbh 2025: तस्वीरों में देखिए, संगम पर Akhilesh Yadav ने लगाई डुबकी

मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में सबसे कम न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं, कानपुर, मुजफ्फरनगर और मेरठ में भी न्यूनतम तापमान इसी के आसपास रिकॉर्ड किया गया।

फिलहाल, उत्तर प्रदेश के कई शहरों में एयर क्वालिटी इंडेक्स भी बेहद खराब स्तर पर पहुंच गया है। लेकिन अनुमान है कि 26 दिसंबर से शुरू होने वाली बारिश के बाद मौसम में बदलाव आने के साथ ही प्रदेश के कई शहरों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में सुधार आएगा।










संबंधित समाचार