UP Weather: यूपी में मौसम ने बदला मिजाज, महराजगंज, गोरखपुर समेत 30 जिलों में अलर्ट, कई क्षेत्रों में भारी बारिश
उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के बाद मौसम ने मिजाज बदल लिया है। प्रदेश के कई जिलों बुधवार को अच्छी बारिश हुई, वहीं मौसम विभाग ने राज्य के 30 जिलों के लिए अलर्ट भी जारी किया है। पढ़िए मौसम का पूरा हाल डाइनामाइट न्यूज़ पर
लखनऊ: कानपुर और प्रयागराज सहित उत्तर प्रदेश के कई जिलो में मौसम ने करवट ली है। आज सुबह से प्रदेश के कई जिलों में बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत दिलाई है। चिलचिलाती गर्मी की मार झेल रहे लखनऊ, प्रयागराज और उन्नाव में हुई बारिश ने राहत की सौगात दी है। बारिश के बाद बुधवार को जिलों के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक लखनऊ समेत कई जिलों में भारी बारिश की उम्मीद जताई है।
मौसम विभान ने यूपी के इन जिलों में जारी किया बारिश अलर्ट:
यह भी पढ़ें |
उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी के साथ नये संकट ने दी दस्तक, राज्य में अलर्ट
आरेंज अलर्ट: गोरखपुर और देवरिया
येलो अलर्ट: कुशीनगर, बलिया, मऊ, गाजीपुर, चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी, प्रयागराज, जौनपुर, आजमगढ़, महाराजगंज, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, बस्ती, बहराइच, अंबेडकर नगर, प्रतापगढ़, औरैया, बलरामपुर, गोंडा, बाराबंकी, श्रावस्ती, बांदा, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, पीलीभीत और बरेली
यह भी पढ़ें |
अचानक महराजगंज में बदला मौसम, तेज धूप देखते ही देखते बदली भारी बारिश और तूफ़ान में, लोग पड़े अचरज में
बता दें कि मंगलवार को गोरखपुर समेत पूर्वांचल के कई जिलों में बारिश हुई और बिजली गिरी। प्रदेश के फतेहपुर व कानपुर जिले में बिजली गिरने से तीन लोगों की की मौत हो गई