Siddharthnagar: UPPSC PCS प्री परीक्षा 22 दिसंबर को, जिलाधिकारी ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 22 दिसंबर को किया जाएगा। इसे लेकर सिद्धार्थनगर जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



सिद्धार्थनगर: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 22 दिसंबर को किया जाएगा। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। पहली पाली सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे तक चलेगी।

जिले में बनाए गए 9 परीक्षा केंद्र

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, परीक्षा के सुचारू संचालन को लेकर सिद्धार्थनगर जिले में कुल 9 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर कुल 3,401 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा को नकलविहीन और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

जिलाधिकारी ने दी जानकारी 

यह भी पढ़ें | Raebareli: UPPSC PCS प्री परीक्षा के लिए प्रशासन की तैयारियां पूरी, 15 केंद्रों पर होगी परीक्षा

जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर लगातार परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं। उन्होंने व्यवस्थाओं का गहन परीक्षण करते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही न होने पाए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का उपयोग रोकने के लिए विशेष निगरानी की जाएगी।

परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचने और सभी जरूरी दस्तावेज जैसे एडमिट कार्ड और आईडी प्रूफ साथ लाने की सलाह दी गई है। परीक्षा केंद्रों के प्रवेश द्वार पर सख्त चेकिंग की जाएगी ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोका जा सके।

अनुचित गतिविधि पर होगी सख्त कार्रवाई

जिला प्रशासन ने साफ तौर पर कहा है कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधि पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा की गरिमा और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए अधिकारियों और पुलिस बल को तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें | UP News: सिद्धार्थनगर में वक्फ जमीन घोटाले का खुलासा, चकबंदी कोर्ट का विवादित फैसला

सिद्धार्थनगर जिला प्रशासन और उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की यह तैयारियां परीक्षा को सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने की दिशा में की गई हैं। अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि वे समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचे और नियमों का पूरी तरह पालन करें।

चार बार स्थगित हुई यूपी पीसीएस की परीक्षा

यूपीपीएससी द्वारा जारी एग्जाम कैलेंडर के अनुसार, यूपी पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा 2024 पहले 17 मार्च को होनी थी, लेकिन 11 फरवरी को RO/ARO का पेपर लीक होने की वजह पीसीएस समेत पांच परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद जून और फिर अक्टूबर में निर्धारित पीसीएस परीक्षा को स्थगित किया गया। अब 7 व 8 दिसंबर को होनी थी, जिसे अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के बाद स्थगित किया (चौथी बार) गया है। ऐसे में अब यह परीक्षा 22 दिसंबर 2024 को होगी।










संबंधित समाचार