Donald Trump: अमेरिका ने इराक को ड्रोन हमले की जानकारी दी
अमेरिका ने ईराक को हाल ही में इराकी पॉपुलर मोबिलाइज़ेशन फोर्सेज (हशद शाबी) के खिलाफ देश में इजराइल के ड्रोन से किये गए हवाई हमलों की जानकारी दी।
बगदाद: अमेरिका ने बुधवार को ईराक को हाल ही में इराकी पॉपुलर मोबिलाइज़ेशन फोर्सेज (हशद शाबी) के खिलाफ देश में इजराइल के ड्रोन से किये गए हवाई हमलों की जानकारी दी।
यह भी पढ़ें |
कोविड-19 : आने वाले दो सप्ताह ‘बहुत दर्दनाक’-ट्रंप
इराकी संसद की रक्षा समिति के सदस्य अब्दुल ख़ालिक अज्जवी ने स्पूतनिक के हवाले से कहा कि 19 जुलाई से 26 अगस्त के बीच इराक में सैन्य ठिकानों पर कई हमले किए गए।
यह भी पढ़ें |
International: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा फैसला, बाहरी लोगों के अमेरिका में बसने पर रोक
उन्होंने कहा अमेरिका ने इराक को सूचित किया है कि हशद शाबी ठिकानों के खिलाफ पहले दो हवाई हमले इजरायल के ड्रोन द्वारा किए गए थे। (वार्ता)