Uttar Pradesh: वाराणसी में जी20 ऑर्केस्ट्रा में 101 गायक और संगीतकार, दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध
‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ की सच्ची भावना को सार्थक कर उत्तर प्रदेश के वाराणसी में जी20 सदस्य देशों तथा आमंत्रित देशों के 101 संगीतकार और गायक एकजुट हुए और ऑर्केस्ट्रा प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
वाराणसी: ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ की सच्ची भावना को सार्थक कर उत्तर प्रदेश के वाराणसी में जी20 सदस्य देशों तथा आमंत्रित देशों के 101 संगीतकार और गायक एकजुट हुए और ऑर्केस्ट्रा प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ‘सुर वसुधा’ शीर्षक वाले जी20 ऑर्केस्ट्रा का प्रदर्शन शहर में संस्कृति मंत्रियों की बैठक के समापन के अवसर पर शनिवार रात प्रभावशाली समूह की भारत की अध्यक्षता में किया गया।
कलाकारों में भारत के 61 संगीतकार और गायक तथा जी20 देशों और आमंत्रित देशों के 41 संगीतकार और गायक शामिल रहे। सभी अपने पारंपरिक वाद्ययंत्र लेकर आए और उन्होंने संगीत के प्राचीन शहर बनारस में पूर्ण सामंजस्य के साथ वादन किया।
यहां हुए इस आयोजन में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और मीनाक्षी लेखी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा बड़ी संख्या में जी20 प्रतिनिधि और संस्कृति मंत्रालय के अधिकारी शामिल हुए।
यह भी पढ़ें |
सपा-कांग्रेस की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द, अखिलेश के पास वक्त नहीं
अपनी पारंपरिक वेशभूषा पहनकर प्रत्येक गायक ने अपनी-अपनी भाषा में एक सुर में ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ गाया। इस दौरान पृष्ठभूमि में एक विशाल स्क्रीन पर दुनियाभर के लोगों के मुस्कराते चेहरों के दृश्य दिखाए जा रहे थे जिससे मंच पर जादू बिखर रहा था।
संगीत कार्यक्रम समाप्त होने के तुरंत बाद गायिका एलोनारा बियानचिनी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘यह बहुत सुंदर और विशेष क्षण था। हर किसी को एक-दूसरे को जानने और उनकी संस्कृति के बारे में जानने तथा साझा करने का अवसर मिला।’’
चीन की गायिका मैंडी चान ने कहा, ‘‘यह मेरे लिए अद्भुत और शानदार था। मैं इस आयोजन का हिस्सा बनकर खुश हूं। यह मेरी भारत की पहली यात्रा है और मेरी इच्छा है कि मुझे जल्द ही फिर से भारत आने का मौका मिले।’’
गायक सौम्यजीत दास और पियानोवादक सौरेंड्रो द्वारा इस कार्यक्रम के लिए संगीत तैयार किया गया था। वे दोनों भी ऑर्केस्ट्रा समूह का हिस्सा रहे।
यह भी पढ़ें |
यूपी चुनाव: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हो रहा है अंतिम चरण का मतदान
सौम्यजीत दास ने कहा, ‘‘हमें (उन्हें और सौरेंड्रो को) संस्कृति मंत्रालय द्वारा इस ऑर्केस्ट्रा की रचना, निर्देशन और संचालन करने की जिम्मेदारी दी गई थी। हमने पिछले छह-सात महीनों तक इसके लिए काम किया और इस प्रदर्शन को आप सभी के सामने लेकर आए।’’
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री मेघवाल और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने मंच पर ब्राजील के कलाकारों को औपचारिक ‘बैटन’ सौंपा।