Milkipur By-election: मिल्कीपुर में अखिलेश यादव की जनसभा, जानिये क्या-क्या बोले सपा प्रमुख

डीएन ब्यूरो

मिल्कीपुर में उपचुनाव के लिये आज प्रचार का अंतिम दिन है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव मिल्कीपुर में इस समय जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए क्या कहा।

अखिलेश यादव की जनसभा
अखिलेश यादव की जनसभा


मिल्कीपुर: उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव के प्रचार का आज अंतिम दिन है। प्रचार के अंतिम दिन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इस समय मिल्कीपुर में एक बड़ी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।

अखिलेश यादव की इस जनसभा में भारी भीड़ मौजूद है। इस जनसभा में उन्होंने राज्य सरकार की नीतियों और जनहित से जुड़े मुद्दों पर जमकर हमला बोला है।

डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये अखिलेश यादव के संबोधन की खास बातें


अखिलेश यादव ने कहा कि मिल्कीपुर चुनाव जनता बनाम प्रशासन का चुनाव है। यहां की जनता सरकार और शासन को सबक सिखायेगी।

यह भी पढ़ें | Ayodhya Rape Case: अखिलेश यादव के पहुंचने से पहले दलित युवती से गैंगरेप और हत्याकांड का खुलासा

 

सपा प्रमुख ने कहा कि मिल्कीपुर चुनाव का नतीजा भविष्य की राजनीति का भी संदेश होगा। जबसे भाजपा अयोध्या का चुनाव हारी है, तबसे उनकी नींद खो गई है।

 

एक कुंभ में लोग देशभर से चलकर आ रहे हैं। दूसरा कुंभ यहां मिल्कीपुर में हो रहा है, जहां समाजवादियों का कुंभ हो रहा है: अखिलेश यादव

 










संबंधित समाचार