Uttar Pradesh: भाजपा नेता के ऑफिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग, दो को लगी गोली; जानें पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद से मारपीट का मामला सामने आया है। भाजपा नेता मोहन कुशवाहा के कार्यालय पर हुए एक विवाद में गोलीबारी की गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

सोनभद्र: जनपद सोनभद्र में भाजपा नेता मोहन कुशवाहा के कार्यालय पर बुधवार रात को हुए एक विवाद में गोली चलने की घटना ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। बताया जा रहा है कि दो पक्षों के बीच अचानक शुरू हुई मारपीट में गोलीबारी की गई, जिससे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, घायलों में से एक, प्रमोद सिंह रघुवंशी, की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे वाराणसी रेफर किया गया है। वहीं, दूसरे घायल युवक, वेदांत पांडे, को भी प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी भेजा गया है। वेदांत ने बताया कि उसका विवाद ब्लॉक प्रमुख के पति राजन सिंह से चल रहा था, जो पहले से ही अपने गुट के कुछ लोगों द्वारा उसे धमकाए जाने की शिकायत कर रहा था।
यह भी पढ़ें |
ड्राइवर को आई झपकी, सोनभद्र में हुआ बड़ा हादसा, घर में घुसा ट्रक
वेदांत पांडे ने कहा, राजन सिंह और उसके गुट के लोग मुझे महीनों से धमका रहे थे। इसी कारण मैंने मोहन कुशवाहा के कार्यालय पर कुछ दोस्तों के साथ जाकर उनसे बात करने की कोशिश की। अचानक ही वहां पर स्थित दूसरे पक्ष के युवकों से मामले की बात बढ़ी और इसी दौरान गोली चल गई।
घटना की सूचना मिलते ही राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल प्रमोद सिंह और वेदांत पांडे को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया। प्रारंभिक उपचार के बाद दोनों को वाराणसी रेफर कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें |
क्यों रोका गया मुख्य सचिव मनोज सिंह का काफिला, जानिये पूरा मामला
पुलिस ने कहा है कि घटना के संबंध में सभी तथ्यों की जांच की जा रही हैं।