Uttar Pradesh: देवरिया में इंस्पेक्टर ने दुकानदार को जड़ा थप्पड़
उत्तर प्रदेश के देवरिया में इंस्पेक्टर द्वारा दुकानदार को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया में बुधवार को नगर पंचायत रुद्रपुर के आदर्श चौराहे पर अतिक्रमण हटाने गई टीम को विरोध का सामना करना पड़ा। इस दौरान पुलिस इंस्पेक्टर ने अतिक्रमण हटाने का विरोध कर रहे एक युवक पर थप्पड़ मार दिया। युवक को बीच चौराहे पर थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल हो रहा है। पीड़ित युवक अतिक्रमण हटाए जाने का विरोध कर रहा था। पुलिस उसे थाने ले गई और युवक को कई घंटे तक बैठाए रखा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जिले की रुद्रपुर नगर पंचायत कार्यालय ने 100 से ज्यादा दुकानदारों और ठेला वालों को स्वयं अतिक्रमण हटाने के संबंध में नोटिस जारी किया था।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: देवरिया में दूसरे के प्रमाण पत्रों पर नौकरी कर रहे दो फर्जी शिक्षक बर्खास्त
जानकारी के अनुसार आदर्श चौराहे पर एक युवक अतिक्रमण हटाने जाने का विरोध कर रहा था। वह अपनी बात कहना चाह रहा था। युवक के विरोध को देख इंस्पेक्टर रतन कुमार पांडे गुस्से में आ गए। उन्होंने भीड़ के बीच युवक को थप्पड़ जड़ दिए। वहां मौजूद लोग अपने मोबाइल से वीडियो बना रहे थे। इंस्पेक्टर को युवक के पीटने का वीडियो उनके मोबाइल में रिकॉर्ड हो गया। पुलिस युवक को थाने ले गई। यहां कई घंटे बैठाए जाने के बाद युवक को छोड़ दिया गया।
अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम के साथ पुलिस मौजूद थी। इसी बीच एक युवक ने जब अतिक्रमण हटाए जाने का विरोध किया तो रुद्रपुर थाना प्रभारी अपना आपा खो बैठे। उन्होंने बीच चौराहे पर युवक को कई थप्पड़ जड़ दिए। उनका गुस्सा यहीं शांत नहीं हुआ। वह युवक को थाने ले गए। उसे कई घंटे तक थाने में बैठाए रखा गया।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: देवरिया में बाराती की चोर समझकर बेरहमी से पीटा, मुकदमा दर्ज
नायब तहसीलदार शिवेंद्र कौड़िन्य, अनिल तिवारी, अधिशासी अधिकारी नितेश गौरव ,पुलिस फोर्स और जेसीबी की मदद से नालियों और सड़कों पर अवैध तरीके से किए गए अतिक्रमण को टीम हटवा रही थी। इसी दौरान आदर्श चौराहे के निकट शाम को कुछ व्यापारियों ने कार्रवाई का विरोध शुरु किया। उसकी सूचना पर पहुंचे रूद्रपुर एस. एच.ओ. रतन शंकर पांडेय ने विरोध कर रहे व्यापारी को थप्पड़ जड़ दिया।
इस मामले में थानाध्यक्ष कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। वहीं व्यापारियों में पुलिस के रवैए से बेहद नाराजगी है।