Crime in UP: देवरिया में नाबालिग से दुष्कर्म, पड़ोसी गिरफ्तार; जानें हैरान करने वाली घटना

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

एसपी विक्रांत वीर
एसपी विक्रांत वीर


देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद के थाना तरकुलवा क्षेत्र में शुक्रवार को एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 52 वर्षीय अधेड़ पड़ोसी ने 12 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। य

ह घटना तब हुई, जब नाबालिग अपनी मां के कहने पर पड़ोस के घर गई थी। जिस व्यक्ति ने इस अमानवीय कृत्य को अंजाम दिया, वह परिवार का जानने वाला था, जिससे इलाके के लोगों में भारी आक्रोश है।

यह भी पढ़ें | शराब माफियाओं पर डीएम दिव्या मित्तल की सख्ती का दिखा असर

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, नाबालिग की मां ने पुलिस से शिकायत में कहा कि उसकी 12 वर्ष की बेटी पड़ोसी के घर किसी काम से गई थी, लेकिन वहां पहुंचते ही उसके साथ दुष्कर्म किया गया।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया।

यह भी पढ़ें | Crime in Deoria: देवरिया के सुभाष सिंह हत्याकांड में आया नया मोड़

सूचना मिलने पर वहां पहुंचे देवरिया के एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और उन्होंने मामले की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलवाया, ताकि सभी आवश्यक सबूत इकट्ठा किए जा सकें।

पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। 










संबंधित समाचार