UP News: ओपी राजभर के कार्यकर्ता को पीटना पड़ा महंगा, सब-इंस्पेक्टर और सिपाही के खिलाफ बड़ा एक्शन

डीएन ब्यूरो

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के एक पार्टी कार्यकर्ता के साथ मारपीट करना एक सब इंस्पेक्टर और सिपाही को महंगा पड़ा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Omprakash Rajbhar
Omprakash Rajbhar


लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के एक पार्टी कार्यकर्ता उमापति राजभर के साथ पिटाई करना यूपी पुलिस के सह-इंस्पेक्टर औऱ सिपाही को महंगा पड़ा। 
बलिया पुलिस द्वारा कथित पिटाई की घटना का संज्ञान लिया, जिसके बाद गुरूवार को संबंधित पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मंगलवार को SBSP के बांसडीह प्रभारी उमापति राजभर बांसडीह तहसील गए थे। जहां पर उनके पैर पर कार चढ़ा दी गई थी। इसको लेकर जमकर विवाद शुरू हो गया। साथ ही उनके बेटे ने बलिया में धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी थी। इन सबके बीच अब अधिकारियों ने आरोपी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

क्या है पूरा मामला

यह भी पढ़ें | Ballia Honor killing: बलिया में ऑनर किलिंग, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

पुलिस के मुताबिक, उमापति राजभर की पिटाई के आरोपी दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। वहीं मामले की जांच में जुटी। साथ ही दोनों पक्षों के बयान लिए जा रहे हैं। बता दें सुभासपा नेता ने आरोप लगाया था कि थाने में एक दरोगा और एक सिपाही ने उनके साथ मारपीट की. ऐसे में सुभासपा ने सात मार्च को थाने पर धरना-प्रदर्शन का ऐलान किया था।

पुलिस उमापति को थाने..

जानकारी के मुताबिक, बताया जा रहा है कि मंगलवार को उमापति राजभर किसी काम से तहसील बांसडीह गए थे। उप जिलाधिकारी के स्टेनोग्राफर की गाड़ी से वह घायल हो गए थे। जिसके बाद मामला बढ़ गया और पुलिस आ गई। पुलिस उमापति को थाने ले गई और वहां उसकी बुरी तरह पिटाई की। 

यह भी पढ़ें | बलिया SP का बड़ा Action, थानाध्यक्ष और चौकी इंचार्ज निलंबित, पढ़े क्या लगे आरोप

आरोपी पुलिसकर्मियों को निलंबित..

मामला सामने आने के बाद सभसपा नेता भड़क गए। उन्होंने पुलिसकर्मियों और स्टेनोग्राफर के निलंबन की मांग को लेकर बांसडीह थाने पर धरने पर बैठने का ऐलान कर दिया। इसका नेतृत्व खुद यूपी सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर करने की घोषणा की। आखिरकार आरोपी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।










संबंधित समाचार