उत्तराखंड सरकार हर साल चार नवोदित लेखकों को करेगी सम्मानित

डीएन ब्यूरो

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को गढ़वाली, कुमाऊंनी, जौनसारी तथा हिंदी भाषा के चार नवोदित लेखकों को हर वर्ष सम्मानित किए जाने की घोषणा की ।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (फाइल)
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (फाइल)


उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को गढ़वाली, कुमाऊंनी, जौनसारी तथा हिंदी भाषा के चार नवोदित लेखकों को हर वर्ष सम्मानित किए जाने की घोषणा की ।

मुख्यमंत्री ने वर्ष 2014 के बाद पहली बार आयोजित उत्तराखंड भाषा संस्थान की बैठक की अध्यक्षता करते हुए वर्ष 2023-24 से राज्य सरकार की ओर से पहली बार लोक भाषाओं व कुमाऊंनी, गढ़वाली सहित प्रदेश की बोलियों व उपबोलियों, पंजाबी एवं उर्दू में दीर्घकालीन उत्कृष्ट साहित्य सृजन के लिए प्रतिवर्ष उत्तराखंड साहित्य गौरव सम्मान प्रदान करने की भी घोषणा की।

यह भी पढ़ें | Uttarakhand Rains: उत्तराखंड में बारिश का रेड अलर्ट जारी, सरकार ने लोगों से की ये खास अपील

मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी मई में एक भव्य समारोह आयोजित कर साहित्यकारों को पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा।

इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने अर्थाभाव के कारण अपनी पुस्तकें प्रकाशित न करवा पाने वाले प्रदेश के रचनाकारों को उत्तराखंड भाषा संस्थान द्वारा आर्थिक सहायता के रूप में आंशिक अनुदान दिए जाने के प्रस्ताव पर भी अपनी स्वीकृति दी।

यह भी पढ़ें | Chief Minister Pushkar Singh Dhami: धामी ने केंद्रीय मंत्री से कोयला ब्लॉक आवंटित करने का अनुरोध किया

लोक भाषाओं एवं बोलियों को अपनी पहचान और गौरव बताते हुए मुख्यमंत्री ने राज्य के प्रत्येक जनपद में राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय भाषा सम्मेलन आयोजित करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।










संबंधित समाचार