उत्तराखंड वासियों के लिए खुशखबरी! सरकार की इन योजनाओं से मिलेगा बड़ा लाभ

डीएन ब्यूरो

उत्तराखंड वासियों के लिए खुशखबरी है। सरकार ने यहां के लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

होमस्टे एक नई पहल
होमस्टे एक नई पहल


अल्मोड़ा: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में पर्यटन आधारित स्वरोजगार का चलन तेजी से बढ़ रहा है। होम स्टे योजनाओं और सरकारी सहायता के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर पैदा हो रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,  पारंपरिक कृषि और पशुपालन से आगे बढ़कर होम स्टे और पर्यटन आधारित व्यवसायों को बढ़ावा मिल रहा है।  होम स्टे योजनाओं में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी बढ़ रही है, जिससे उनकी आत्मनिर्भरता मजबूत हो रही है। होम स्टे निर्माण के लिए 50% सब्सिडी और ब्याज सहायता। होम स्टे पंजीकरण और वर्गीकरण की सुविधा। वाहन और गैर वाहन मद में सब्सिडी पर ऋण उपलब्ध।

यह भी पढ़ें | महिला कांग्रेस ने सीएम आवास का किया घेराव, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

इस पहले से यहां के वासियों को अनेक सुविधाएं मिलेंगी।   साथ ही पलायन रोकने में सहायक होंगे।   स्थानीय संस्कृति और सभ्यता को बढ़ावा मिलेगा।  ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नया आयाम देगा।  साथी ही पर्यटन विकास को गति देता है।  

यह पहल न केवल स्थानीय रोजगार को बढ़ावा देने में सफल रही है, बल्कि पर्यटकों को पहाड़ी जीवनशैली का प्रामाणिक अनुभव भी प्रदान कर रही है।

यह भी पढ़ें | Uttarakhand Encouter: चंपावत पुलिस और SOG की बड़ी कार्रवाई, बदमाश से हुई मुठभेड़










संबंधित समाचार