मिलावटी कुट्टू के आटे से देहरादून में हड़कंप, दुकानदारों को लेकर सामने आई बड़ी अपडेट
उत्तराखंड़ के देहरादून में मिलावटी कुट्टू का आटा बेचने के मामले में जांच शुरू हो गई है। ऐसे में अब इसको लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

देहरादून: उत्तराखंड़ के देहरादून में मिलावटी कुट्टू का आटा बेचने के मामले में खाद्य विभाग ने कार्रवाई करते हुए 30 दुकानों से आटा जब्त कर नष्ट करा दिया। इन दुकानों को अलग-अलग बड़े सप्लायरों द्वारा कुट्टू का आटा बेचा जाता था। बसंत विहार थाना पुलिस ने मिलावटी आटा सप्लाई करने वाले तीन दुकानदारों को गिरफ्तार किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, चौंकाने वाली बात यह रही कि कुट्टू का आटा बेचने वाले कुछ दुकानदारों के परिवार के सदस्य भी इस आटे से बने व्यंजन खाने से बीमार पड़ गए। जिले में अलग-अलग जगहों से कई लोगों के अचानक बीमार होने और अस्पताल में भर्ती होने की खबर मिलने के बाद देहरादून प्रशासन सक्रिय हो गया। बीमार लोगों से बातचीत में पता चला कि सभी ने कुट्टू का आटा खाया था, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ी।
यह भी पढ़ें |
Dehradun News: देहरादून में अचानक बीमार पड़े 90 लोग, सामने आया चौंकाने वाला मामला
घटना को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अस्पताल पहुंचकर प्रभावित लोगों का हालचाल जाना और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि बीमार पड़े सभी लोगों ने अलग-अलग दुकानों से कुट्टू का आटा खरीदा था। जांच में यह भी पता चला है कि सभी दुकानों को आटा सहारनपुर स्थित विकास गोयल की मिल से सप्लाई होता था। पुलिस ने मुख्य सप्लायर के बारे में जानकारी जुटाकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें |
मदरसों पर कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस ने उठाई आवाज, जानें क्या है पूरा मामला