उत्तराखंड के सीएम धामी ने टनकपुर में किया सरस मेले का उदघाटन, जानिये इसकी खास बातें

डीएन ब्यूरो

चंपावत जिले के टनकपुर में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने सरस मेले का उदघाटन किया जहां 11 राज्यों के 200 से ज्यादा महिला स्वयं सहायता समूहों के 200 से ज्यादा स्टॉल लगाए गए हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

पुष्कर धामी ने  सरस मेले का उदघाटन किया
पुष्कर धामी ने सरस मेले का उदघाटन किया


चंपावत: चंपावत जिले के टनकपुर में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने सरस मेले का उदघाटन किया जहां 11 राज्यों के 200 से ज्यादा महिला स्वयं सहायता समूहों के 200 से ज्यादा स्टॉल लगाए गए हैं।

इस 10 दिवसीय मेले में अपने संबोधन में धामी ने उम्मीद जताई कि यह मेला महिला सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा और इससे उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों के साथ ही यहां की लोक संस्कृति को भी बढावा मिलेगा।

यह भी पढ़ें | चंपावत में स्मार्ट स्कूल-स्मार्ट ब्लॉक कार्यक्रम की शुरुआत, मुख्यमंत्री बोले यह शिक्षा के क्षेत्र को देगा नए आयाम

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को देश के अग्रणी राज्यों की फेहरिस्त में शामिल करने की दिशा में आदर्श चंपावत जिले की अवधारणा के साथ पूरे राज्य को विकास और रोजगार के नये आयामों से जोड़ना है और इसके लिए सरस मेले जैसे आयोजन कारगर हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस मौके पर मुख्यमंत्री ने मेले में लगे विभिन्न राज्यों के स्टालों का निरीक्षण भी किया। सरस मेले में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हिमाचल, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली सहित 11 प्रदेशों के 200 से ज्यादा महिला स्वयं सहायता समूह के स्टॉल लगे हैं जिनमें उन राज्यों के स्थानीय उत्पादों और हस्तशिल्प का प्रदर्शन किया गया है।

यह भी पढ़ें | Uttarakhand: चंपावत के टनकपुर में स्कूली बस उफनते नाले में बही

मां पूर्णागिरि धाम की तलहटी पर बसे टनकपुर में यह मेला उत्तराखंड ग्राम्य विकास विभाग और जिला प्रशासन की पहल पर आयोजित किया गया है।










संबंधित समाचार