Uttarakhand: चंपावत के टनकपुर में स्कूली बस उफनते नाले में बही

डीएन ब्यूरो

उत्तराखंड के चंपावत में मंगलवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। एक स्कूल बस नाले के तेज बहाव की चपेट में आ गयी। जिसमें चालक-परिचालक घायल हो गये लेकिन दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। ढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

चंपावत के टनकपुर में स्कूल बस नाले में बही
चंपावत के टनकपुर में स्कूल बस नाले में बही


चंपावत: उत्तराखंड के चंपावत में मंगलवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। एक स्कूल बस नाले के तेज बहाव की चपेट में आ गयी। जिसमें चालक-परिचालक घायल हो गये लेकिन दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

यह भी पढ़ें | उत्तराखंड के सीएम धामी ने टनकपुर में किया सरस मेले का उदघाटन, जानिये इसकी खास बातें

चंपावत पुलिस के अनुसार घटना टनकपुर के किरोड़ा नाले की है। पहाड़ों में हो रही तेज बारिश के कारण नाला ऊफान पर था और एमडीएम एकेडमी की बस संख्या यूके 04 पी 5761 के चालक ने जबर्दस्ती नाला पार करने की कोशिश की लेकिन नाले के तेज बहाव में बस बह गयी और थोड़ी देर बाद बस पलट गयी।

यह भी पढ़ें | Uttarakhand: चंपावत में गहरी खाई में गिरी आईटीबीपी की बस, हादसे में 12 जवान घायल

बस में चालक कमलेश कार्की और परिचालक युगल किशोर पंत दोनों थे। दोनों इस हादसे में घायल हो गये। (वार्ता)










संबंधित समाचार