उत्तराखंड: बारातियों से भरी गाड़ी खाई में गिरने से 5 लोगों की मौत, कई जख्मी
उत्तराखंड़ में बारातियों से भरी गाड़ी खाई में गिरने से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
उत्तरकाशी: उत्तराखंड़ में बारातियों से भरी गाड़ी खाई में गिरने से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
खबरों के मुताबिक प्रतापनगर ब्लॉक के आबकी गांव से बारात उत्तरकाशी गई बारात का वाहन लोटते समय अचानक से अनियंत्रित होकर रातलधार मट्टी गांव के पास गहरी खाई में जा समाई।
यह भी पढ़ें |
उत्तरकाशी: अनियंत्रित कार गहरी खाई में गिरी.. 4 लोगों की मौत, 6 घायल
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: चंपावत में गहरी खाई में गिरी मैक्स, 9 की मौके पर मौत
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को खाई से बाहर निकाल दिया है, मृतकों की पहचान की जा रही है। पुलिस मामला दर्ज कर घटना की छानबीन कर रही है।
यह भी पढ़ें |
Uttarakhand Tunnel Rescue: सिलक्यारा सुरंग में 17 दिन से फंसे श्रमिकों के बाहर आने की उल्टी गिनती शुरू, जानिये ये ताजा अपडेट
बताया जा रहा है कि इस हादसे में दो ग्राम प्रधान समेत पांच लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वाहन में कुल दस लोग सवार थे।