उत्तराखंड: चंपावत में गहरी खाई में गिरी मैक्स, 9 की मौके पर मौत
उत्तराखंड के चंपावत जिले में आज सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। चम्पावत में स्वाला के पास एक मैक्स खाई में जा गिरी जिससे 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई लोग जख्मी हो गये हैं।
चम्पावत: उत्तराखंड के चंपावत जिले में आज सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। चम्पावत में स्वाला के पास एक मैक्स खाई में जा गिरी जिससे 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई लोग जख्मी हो गये हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
यह भी पढ़ें |
Uttarakhand: चंपावत में गहरी खाई में गिरी आईटीबीपी की बस, हादसे में 12 जवान घायल
सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा चम्पावत जिला मुख्यालय से तकरीबन 15 किमी दूरी पर हुआ है। स्थानीय लोग और पुलिस लोगों की मदद से शवों को खाई से बाहर निकाला गया है। बताया जा रहा है कि मरने वालों में एक बच्चा समेत 6 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं।
यह भी पढ़ें |
Uttarakhand: चंपावत के स्कूल में छात्रों का मध्याह्न भोजन न लेने का विवाद थामा, जानिये क्या थी वजह
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस हादसे पर संवेदना जताई है और घटना के मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। प्राप्त सूचना के मुताबिक यह मैक्स जीप टनकपुर से पिथौरागढ़ जा रही थी। मरने वाले लोगों में ज्यादातर पिथौरागढ़ के रहने वाले बताये जा रहे हैं।