वाराणसी पुल हादसा LIVE: ..तो बच सकती थीं कई जिंदगियां
वाराणसी फ्लाईओवर हादसे में प्रशासन की घोर लापरवाही सामने आई है। फ्लाईओवर के बीम गिर जाने से घायल जहां जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे रहे थे, वहीं प्रशासन गहरी नींद सो रहा था। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते बचाव कार्य प्रारंभ हो जाते तो शायद कई जिंदगियां बचायी जा सकती थीं। डाइनामाइट न्यूज़ की एत्सक्लूसिव रिपोर्ट..
वाराणसी: निर्माणाधीन फ्लाईओवर हादसे में प्रशासन की घोर लापरवाही की बात सामने आ रही है। घटना के करीब 2 घंटे के बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाने का सिलसिला शुरु हुआ। प्रशासन द्वारा समय पर इलाज न मिलने की वजह से ज्यादातर घायल अपनी जिंदगी की जंग हार गये।
यह भी पढ़ें: वाराणसी पुल हादसा: चीफ मैनेजर सहित चार सस्पेंड, तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित
यह भी पढ़ें |
वाराणसी: पूर्व मंत्री जायसवाल बोले- आँधी-तूफान से होने वाली मौतों का कारण सरकार की लापरवाही
ये प्रशासन की लापरवाही की हद ही थी कि घटना स्थल पर भीड़ प्रबंधन न होने की वजह से चिकित्साकर्मियों को राहत कार्य पहुंचाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें: वाराणसी पुल हादसे में मृतकों व घायलों की सूची डाइनामाइट न्यूज़ पर
यह भी पढ़ें |
वाराणसी: फ्लाईओवर हादसे में मारे गये लोगों के लिये सपा की श्रद्धांजलि सभा
भीड़ की वजह से एम्बुलेंस भी किसी तरह से घटना स्थल पर पहुँच सकी। वहीं घटना की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सा विशेषज्ञों और पैरामेडिकल स्टाफ को अस्पताल बुला लिया गया है और काफी देर बाद इलाज शुरू हुआ।