यूपी: चित्रकूट में वास्कोडिगामा एक्सप्रेस ट्रेन के 13 कोच पटरी से उतरे, 3 की मौत, 9 घायल
यूपी के चित्रकुट में एक बड़ा रेल हादसा हुआ है। गोवा से पटना आ रही वास्कोडिगामा एक्सप्रेस ट्रेन के 13 कोच चित्रकूट ज़िले के माणिकपुर में पटरी से उतर गए जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई है जबकि 9 लोग जख्मी हो गये हैं।
माणिकपुर: यूपी के चित्रकुट में एक बड़ा रेल हादसा हुआ है। गोवा से पटना आ रही वास्को-डि-गामा एक्सप्रेस ट्रेन के 13 कोच यूपी के चित्रकूट ज़िले के माणिकपुर में पटरी से उतर गए।
इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि कई यात्री जख्मी हो गये हैं। घायलों को वहां के नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। रेलवे मिनिस्ट्री ने चित्रकूट रेल हादसा में मरने वालों के परिजनों को 5 लाख, गंभीर रूप से घायल को 1 लाख और मामूली घायल को 50 हजार रूपये मुआवजा देने का ऐलान किया है।
यह भी पढ़ें |
यूपी में टला बड़ा रेल हादसा, बापूधाम एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची
सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मरने वालों में तीन लोग बिहार के बताये जा रहे हैं। राहत और बचाव कार्य जारी कर दिया गया है। मेडिकल रिलीफ ट्रेन घटना स्थल पर रवाना कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें |
चित्रकूट: पुलिस-डकैत मुठभेड़ में दरोगा शहीद
रेलवे की ओर से जारी बयान मे कह कहा गया है कि स्लीपर डिब्बों में ज्यादा नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि माणिकपुर के पास रेलवे ट्रैक टूटा पाया गया है जिसकी वजह से यह बड़ा हादसा हुआ है।