यूपी में टला बड़ा रेल हादसा, बापूधाम एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची
यूपी में एक बड़ा रेल हादसा होते होते बचा। बापूधाम एक्सप्रेस से नीलगाय कट कर इंजन में फंस गई जिसकी वजह से कई घंटो तक रेल संचलन ठप रहा। डाइनामाइट न्यूज़ की स्पेशल रिपोर्ट...
गोरखपुर: नरकटियागंज-गोरखपुर रेलखंड पर घुघली-कप्तानगंज के बीच कोटिया के पास बापूधाम एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त का शिकार होते होते बाल बाल बची। मंगलवार को बापूधाम एक्सप्रेस के इंजन में नीलगाय कट कर फंस गई जिसकी वजह से कई घंटो तक रेल यातायात ठप रहा।
यह भी पढ़ें: यूपी में फिर बड़ी रेल दुर्घटना, गोरखपुर में पटरी से उतरे ट्रेन के चार डिब्बे
नीलगाय कट कर इंजन में फंस जाने से इंजन का ब्रेक पाइप और फीड पाइप डैमेज हो गए इमरजेंसी ब्रेक लेकर चालक ने किसी तरह ट्रेन रोका। इससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई। इस दुर्घटना के बाद भारी संख्या में आसपास के लोग यहां जमा हो गये।
यह भी पढ़ें |
यूपी में कैफियत एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतरे, 74 घायल
यह भी पढ़ें: सोनभद्र में शक्तिपुंज एक्सप्रेस के 7 डिब्बे पटरी से उतरे
यह भी पढ़ें |
यूपी में टला बड़ा रेल हादसा.. ट्रेन गुजरते ही चटक गई रेल की पटरी
तकरीबन डेढ़ घंटे तक रेलकर्मी इंजन को ठीक करने के प्रयास करते रहे लेकिन यह ठीन नहीं हो पाया। जिसके बाद कप्तानगंज स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी का इंजन मंगाकर बापूधाम एक्सप्रेस ट्रेन को गोरखपुर के लिए रवाना किया गया।