Road Accident in Raebareli: पिकअप ने कार को मारी टक्कर, 3 श्रद्धालु घायल
महाकुंभ स्नान करके लौट रहे वाहन को एक अनियंत्रित पिकअप ने टक्कर मार दी। जिसमें दो महिलाओं सहित तीन लोग घायल हो गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रायबरेली: आज रविवार सुबह सड़क किनारे खड़ी कार को एक अनियंत्रित पिकअप ने टक्कर मार दी। कार सवार महाकुंभ से स्नान करके लौट रहे थे। 2 महिलाओं सहित कुल 3 लोगों को अस्पताल में उपचार के लिये भर्ती किया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार थाना भदोखर क्षेत्र के जमालपुर के पास एक कार में कुछ लोग सवार थे। कार सड़क किनारे खड़ी हुई थी। तभी प्रयागराज की तरफ से आ रही एक पिकअप गाड़ी ने कार को टक्कर मार दी। जिससे कार के अंदर बैठे लोग घायल हो गए।
यह भी पढ़ें |
Maharajganj News: महराजगंज में दिखा सड़क हादसे का ऐसा खौफनाक मंजर; मामला जान उड़ जाएंगे होश
घायलों में दो महिलाओं सहित एक पुरुष को चोट आई है। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती किया गया है।
जिला अस्पताल इमरजेंसी के डॉक्टर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बेला भेला सीएचसी तीन लोगों घायल अवस्था में लाया गया था। जिनमे से एक का उपचार करके रिलीव कर दिया गया जबकि दो को एडमिट किया गया है।
यह भी पढ़ें |
Accident in Raebareli: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो खाई में समाई