वेनेजुएला के सुप्रीम कोर्ट पर हेलीकॉप्टर से किया हमला

डीएन संवाददाता

वेनेजुएला के सर्वोच्च न्यायालय पर हेलीकॉप्टर के जरिए ग्रेनेड गिरा कर हमला किया गया।

फाइल  फोटो
फाइल फोटो


कराकस: वेनेजुएला के सर्वोच्च न्यायालय पर हेलीकॉप्टर के जरिए ग्रेनेड गिरा कर हमला किया गया। 

यह भी पढ़े: श्रीनगर हवाईअड्डे पर जवान के सामान से ग्रेनेड बरामद

यह भी पढ़ें | Pakistan: आतंकी हमलों से दहला पाकिस्तान, बलूचिस्तान में 15 की मौत , मची चीख-पुकार

राष्ट्रपति निकोलस मडुरो ने इसे आतंकवादी हमला करार दिया है। बीबीसी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर नजर आ रहे फुटेज में हमले से पहले एक पुलिस हेलीकाप्टर शहर का चक्कर लगाता नजर आ रहा है और फिर तेज धमाके की आवाज आती है।

यह भी पढ़े: भारतीय सीमा पर चीन की गुस्ताखी, 4 मिनट तक सीमा के अंदर मंडराता दिखा चीनी हेलीकॉप्टर

यह भी पढ़ें | स्विट्जरलैंड के कैफे में गोलीबारी, 2 मरे

यह भी पढ़े: अगस्तावेस्टलैंड मामले में 2 आरोपियों को जमानत

राजनीतिक और आर्थिक उथल-पुथल के बीच राष्ट्रपति मडुरो पिछले कुछ महीनों से व्यापक विरोध का सामना कर रहे हैं। विपक्ष सर्वोच्च न्यायालय की लगातार निंदा करता रहा है, जिसके फैसलों से मडुरो की सत्ता में पकड़ मजबूत हुई है।

इससे पहले एफे न्यूज ने विपक्षी सांसद जुलियो बोर्जेस के हवाले से बताया कि मंगलवार को सांसदों और बोलिवेरियन नेशनल गार्ड (जीएनबी) की सैन्य पुलिस के बीच झड़प के बाद सशस्त्र नागरिक समूहों ने संसद पर हमला कर दिया। (एजेंसी) 










संबंधित समाचार