वेनेजुएला में दूसरी बार ब्लैकआउट,स्कूल, दफ्तर और कारखाने फिर से बंद
लैटिन अमेरिकी देश वेनेजुएला फिर से बिजली आपूर्ति ठप होने से बेहाल है। देश के तकरीबन 91 फीसदी हिस्से में बिजली नहीं होने की वजह से स्कूल, दफ्तर और कारखाने बंद कर दिए गए हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..
कराकस: लैटिन अमेरिकी देश वेनेजुएला फिर से बिजली आपूर्ति ठप होने से बेहाल है। देश के तकरीबन 91 फीसदी हिस्से में बिजली नहीं होने की वजह से स्कूल, दफ्तर और कारखाने बंद कर दिए गए हैं। बिजली संकट से पंप ठप होने से पानी की जबरदस्त किल्लत हो गई है।
आर्थिक संकट और भुखमरी से जूझते वेनेजुएला में लोगों के सामने ब्लैकआउट की समस्या खड़ी हो गई है। वेनेजुएला में यह दूसरा मौका है जब इस तरह से बिजली आपूर्ति ठप हुइ है। यह जानकारी वहां के संचार मंत्री जॉर्ज रोड्रिगेज ने वहां के मीडिया को दी है।
यह भी पढ़ें |
वेनेजुएला के सुप्रीम कोर्ट पर हेलीकॉप्टर से किया हमला
अधिकारियों के अनुसार, दक्षिण-पूर्व वेनेजुएला में गुरी बांध पर बने केंद्रीय पनबिजली संयंत्र बना हुआ है। जिस पर कुछ अराजक तत्वों ने सोमवार रात हमला कर दिया था जिससे बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। जल्द ही बिजली आपूर्ति को फिर से बहाल कर लिया जाएगा। आगजनी और हमले की तस्वीरें भी ट्विटर पर पोस्ट की गई हैं, जिसमें संयंत्र का हिस्सा आग की लपटों में घिरा दिख रहा है।
गौरतलब है कि महंगाई की मार से खस्ताहाल वेनेजुएला के लाखों लोग देश छोड़ने पर मजूबर हैं। वहां आलम यह है कि अंधेरा होते ही हताश लोग लूटपाट करने को मजबूर हैं।
A las 9:50 pm de ayer lunes, los criminales perpetraron el ataque que venían anunciando, ellos y sus dueños gringos, y que el Pdte @NicolasMaduro denunció en varias ocasiones: atacar de nuevo el Sistema Eléctrico para agredir a todo un pueblo pic.twitter.com/kthLIO3WrF
यह भी पढ़ें | रसोई गैस वितरण केंद्र में विस्फोट से दो लोगों की मौत, 6 घायल
— Jorge Rodríguez (@jorgerpsuv) March 26, 2019
ज्ञात हो कि देश की अर्थव्यवस्था के बेपटरी होने पर भी पर वहां का विपक्ष मादुरो से कुर्सी खाली करने की मांग कर रहा है। लेकिन उनकी तानाशाही के कारण वेनेजुएला और अमेरिका के संबंध भी काफी खराब हो गए हैं। हालांकि मादुरो पर रूस का वरदहस्त है जिसके कारण वह किसी भी दबाव में नहीं आ रहे हैं। जबकि मादुरो पर विपक्ष अपने अधिकारों का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगता रहा है।