Ameen Sayani Death: दिग्गज रेडियो प्रेजेंटर अमीन सयानी का निधन, कल मुंबई में होगा अंतिम संस्कार
रेडियो प्रेजेंटर अमीन सयानी का हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मुंबईः रेडियो प्रेजेंटर अमीन सयानी (Ameen Sayani) का हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया है। 91 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके बेटे रजिल सयानी ने यह जानकारी दी।
अमीन सयानी के निधन पर आकाशवाणी ने शोक जताया है। आकाशवाणी ने कहा, "सबसे शानदार प्रेजेंटर में से एक, अमीन सयानी का निधन हो गया है। वो रेडियो शो बिनाका गीत माला के आइकोनिक प्रेजेंटर थे। उनकी आत्मा को शांति मिले।"
यह भी पढ़ें |
वरिष्ठ पत्रकार डी अनूप कुमार का निधन, पत्रकारिता जगत में शोक की लहर
One of the greatest radio presenters, Ameen Sayani has passed away.
— Akashvani आकाशवाणी (@AkashvaniAIR) February 21, 2024
He was the iconic presenter of the popular radio show “Binaca Geet Mala”.#RIP #AmeenSayani @MIB_India @prasarbharati @airnewsalerts pic.twitter.com/S0aO4L5a1M
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अमीन सयानी का अंतिम संस्कार कल मुंबई में होगा।
यह भी पढ़ें |
Sidharth Shukla: अलग-अलग तस्वीरों में देखिए बिग बॉस 13 के विजेता और एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के दिलकश अंदाज
यह भी पढ़ेंः एक्टर ऋतुराज सिंह का निधन, जानिये उनका सफर
रिपोर्ट्स के अनुसार, अमीन सयानी ने 54 हजार से अधिक रेडियो प्रोग्राम और 19 हजार से ज्यादा जिंगल और विज्ञापन के लिए अपनी आवाज दी थी।