चिटफंड कंपनियों के पीड़ितों का अनोखा प्रदर्शन, इस अंदाज में सरकार से मांगे पैसे
फ़तेहपुर में चिटफंड कंपनियों में पैसा जमा करने वाले लोगों ने अनोखे अंदाज़ में विरोध प्रदर्शन शुरू किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फतेहपुर: फतेहपुर में चिटफंड कंपनियों में पैसे जमा कराने वाले लोग अब अपनी बात सरकार तक पहुंचाने के लिए अनोखे तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं। पीड़ितों ने साधु का वेश धारण कर धरना दिया और सरकार से अपनी जमा की गई रकम वापस दिलाने की मांग की।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पीड़ितों का कहना है कि वे पिछले 204 दिनों से धरने पर बैठे हैं, लेकिन सरकार ने उनकी बातों पर कोई ध्यान नहीं दिया है। उनका कहना है कि उन्होंने अपनी मेहनत की कमाई इन कंपनियों में जमा कराई थी, लेकिन अब ये कंपनियां बंद हो गई हैं और उनका पैसा फंस गया है।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर में अखिल भारतीय श्रीमाली महासभा ने मनाया होली मिलन समारोह, दिया खास संदेश
पीड़ितों ने 2019 के कानून के तहत अपने पैसे वापस मांगे हैं और सरकार से उनकी बात सुनने की अपील की है। वे शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांग रख रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि सरकार उनकी समस्याओं का समाधान करेगी।
पीड़ितों ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार उनकी मांगों को नजरअंदाज करती है तो वे सड़क जाम कर प्रदर्शन करेंगे। उनका कहना है कि वे अपने पैसे वापस पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें |
कुसुम्भी गांव में रामलीला के दौरान खूनी संघर्ष, पुलिस भी लपेटे में; पूरे इलाके में सनसनी