Jharkhand Election 2024: झारखंड में कांग्रेस पार्टी को लगा बड़ा झटका, दिग्गज नेता BJP में शामिल

डीएन ब्यूरो

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से ठीक 2 दिन पहले कांग्रेस के बड़े नेता ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

सोशल मीडिया फोटो
सोशल मीडिया फोटो


रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से ठीक 2 दिन पहले कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। दिग्गज नेता आदित्य विक्रम जायसवाल (Aditya Vikram Jaiswal) कांग्रेस छोड़कर भाजपा के खेमे में शामिल हो गए हैं। 

मंच पर इमोशनल हुए जायसवाल

आदित्य विक्रम जायसवाल ने भाजपा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. रविंद्र राय की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा में शामिल होने के दौरान वह मंच पर इमोशनल हो गए। इस दौरान बोलते समय उनका गला भर गया और आंखें भी नम हो गई।

यह भी पढ़ें | पत्रकार दिलीप सैनी की हत्या के विरोध में श्रीमाली महासभा का जोरदार प्रदर्शन, CM को भेजा ज्ञापन

जानकारी के अनुसार बीती रात रांची एयरपोर्ट पर उनकी मुलाक़ात भाजपा के बड़े नेताओं से हुई।

इस वजह से थे निराश

बता दें कि आदित्य विक्रम जायसवाल रांची (Ranchi) विधानसभा सीट से टिकट की दावेदारी कर रहे थे, लेकिन यह सीट झामुमो कोटे में चले जाने से वह निराश हो गए।

यह भी पढ़ें | Prayagraj Protest: छात्रों के आंदोलन से झुका आयोग, यूपी में RO-ARO परीक्षा स्थगित, PCS पर ये फैसला

23 नवंबर को आएगा रिजल्ट

बता दें कि झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान होना है। जबकि इसका रिजल्ट 23 नवंबर को आएगा।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com










संबंधित समाचार