यूपी में वोटिंग से पहले भारी मात्रा में हथियार बरामद..चुनाव को प्रभावित करने के लिए किया जाना था इसका इस्तेमाल

डीएन ब्यूरो

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में हथियार व शराब बरामद किया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में पढ़ें पूरी डिटेल..

भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद
भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद


बुलंदशहर: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में हथियार व शराब बरामद किया गया है। वोटिंग से पहले हथियार की भारी मात्रा में बरामदगी ने पुलिस-प्रशासन को चौंका दिया है।

एसएसपी एन कोलांचि के ने मामले में बात करते हुए कहा कि बुलंदशहर से 405 अवैध हथियार, 739 कारतूस, 2 करोड़ रुपये की शराब समेत 1.5 करोड़ रुपये नकद भी जब्त किया गया हैं। बताया जा रहा है कि इस हथियार का इस्तेमाल दूसरे चरण के चुनाव को प्रभावित करने के लिए किया जाना था।

बता दें कि दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की आठ सीटों के लिए मतदान होना है। इन आठ सीटों पर हेमा मालिनी, राज बब्बर व एसपी सिंह बघेल समेत कई दिग्गज मैदान में हैं।

यह भी पढ़ें | अंबेडकर नगर: लोकसभा चुनाव में वोटिंग के लिये दिलाई गई शपथ, जानिये अभियान की ये खास बातें










संबंधित समाचार