Weather Update: इन राज्यों में अगले तीन दिन मूसलाधार बारिश का अलर्ट, जानें आपके राज्य में मौसम का हाल
मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक कई राज्यों में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है। जानिए कैसा रहेगा आपके राज्य में मौसम का हाल। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्लीः भारत के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का दौर लगातार जारी है। देश के उत्तर से लेकर दक्षिण तक और पूर्व से लेकर पश्चिम तक, जमकर बारिश हो रही है। मौसम विभाग की ताजा जानकारी के मुताबिक अगले चार दिनों तक देश के कई राज्यों में मूसलाधारा बारिश होने की संभावना है।
विभाग के मुताबिक 21से 24 सितंबर, 2021 के बीच उत्तराखंड में कहीं छिटपुट कहीं भारी वर्षा तो कहीं अत्यधिक भारी वर्षा होने संभावना है। अगले चार दिनों के दौरान पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, बिहार, उत्तराखंड गुजरात समेत कई राज्यों में 23 सितंबर तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इन राज्यों में 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी।
यह भी पढ़ें |
Weather Update: दिल्ली-NCR में हुई बारिश से तापमान में आई गिरावट, इन राज्यों में अलर्ट जारी
दक्षिण बंगाल के पूरे जिलों में गरज के साथ गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश और बिजली गिरने की संभावना है। कुछ जिलों में, 20-21 सितंबर के लिए भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है।
Barsana, Jalesar, Sadabad, Tundla, Agra, Firozabad (U.P.) Deeg, Bharatpur (Rajasthan) during next 2 hours. pic.twitter.com/in687HbiK6
— India Meteorological Department (@Indiametdept) September 21, 2021
मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 23 सितम्बर तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। सभी पर्वतीय जिलों में मानसून अभी सक्रिय है।
रांची समेत राज्यभर के विभिन्न इलाकों में अगले चार दिनों तक अच्छी बारिश होने की संभावना जताई गई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक 20 से लेकर 23 सितंबर तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी।