Weather Update: दिल्ली में गर्मी का सितम झेलने के लिए हो जाएं तैयार, पारा होगा 38 डिग्री के पार, जानें IMD का ताजा अपडेट
राजधानी दिल्ली में झुलसा देने वाली गर्मी पड़ने वाली है। अगले सप्ताह में अधिकतम तापमान 37 से 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। आज के मौसम का हाल जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

दिल्ली: राजधानी दिल्ली में गर्मी का बढ़त जारी है और आने वाले हफ्ते में तापमान 37 से 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच सकता है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, साफ आसमान और दिन में तेज धूप के चलते गर्मी बढ़ने की संभावना है। आज रविवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, शनिवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 31.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.2 डिग्री सेल्सियस अधिक था। वहीं, न्यूनतम तापमान 16.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 0.6 डिग्री सेल्सियस कम है। एक दिन पहले शुक्रवार को अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस था।
यह भी पढ़ें |
Weather News: दिल्ली में बढ़ रहा तापमान का तेवर, अप्रैल में गर्मी और बढ़ने की संभावना, जानें NCR का मौसम अपडेट
मौसम विभाग ने बताया कि रविवार को आसमान साफ रहेगा, लेकिन इसके बाद तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है। विशेष ध्यान देने वाली बात यह है कि बुधवार को अधिकतम तापमान 37 से 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच सकता है। इसके बाद बृहस्पतिवार और शुक्रवार को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है, जिससे इन दिनों तापमान में कुछ कमी आ सकती है और आकाश में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं। इस दौरान हवा की गति 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है।
दिल्ली में हवा की गुणवत्ता पर भी नजर रखी जा रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शनिवार को एयर इंडेक्स 161 रहा, जिससे हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में बनी रही। हालांकि, स्थानीय कारणों से रविवार को एयर इंडेक्स 200 से अधिक पहुँच सकता है, जिससे हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में जा सकती है। सोमवार को एयर इंडेक्स में सुधार की संभावना है।
यह भी पढ़ें |
Weather Update: दिल्ली में झुलसाने वाली गर्मी पड़ने का अनुमान, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम?
यदि एनसीआर में स्थिति की बात करें तो फरीदाबाद का एयर इंडेक्स 88 और ग्रेटर नोएडा का 96 रहा, जिससे इन दोनों शहरों की हवा की गुणवत्ता संतोषजनक रही। वहीं, गाजियाबाद और गुरुग्राम में हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में रही, जहाँ एयर इंडेक्स क्रमशः 257 और 202 बना रहा। नोएडा का एयर इंडेक्स मध्यम श्रेणी में 114 था।