Weather Update: राजस्थान में आज हो सकती है तेज बारिश, 13 सितंबर से फिर सक्रिय होगा मानसून

डीएन ब्यूरो

राजस्थान के कुछ हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई। वहीं विभाग ने प्रदेश के कई संभागों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने और कोटा एवं उदयपुर संभाग के कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

राजस्थान  में आज हो सकती है तेज बारिश
राजस्थान में आज हो सकती है तेज बारिश


जयपुर: राजस्थान के कुछ हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई। वहीं विभाग ने प्रदेश के कई संभागों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने और कोटा एवं उदयपुर संभाग के कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जयपुर मौसम के प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आज उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके अगले 24 घंटों में और तीव्र होने तथा आगामी दो-तीन दिनों के दौरान ओड़िशा एवं छत्तीसगढ़ की ओर आगे बढ़ने की संभावना है।

उन्होंने बताया कि मानसून ट्रफ लाइन आज बीकानेर से होकर कम दबाव के क्षेत्र तक विस्तृत है। पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में आगामी 2-3 दिनों के दौरान मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें | राजस्थान में कई जगह भारी बारिश, आकाशीय बिजली गिरने से चार की मौत, चार घायल, जानिये पूरा अपडेट

उन्होंने बताया कि 15-16-17 सितंबर के दौरान बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने तथा कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

उन्होंने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर एवं जोधपुर संभाग के जिलों में भी आगामी 5-6 दिनों के दौरान दोपहर बाद कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

विभाग के अनुसार बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे तक बारां के छबड़ा में 6 सेंटीमीटर, अटरू में 6 सेंटीमीटर, चित्तौड़गढ़ के भैंसरोडगढ़ में 5 सेंटीमीटर, अजमेर के जियोला में 5 सेंटीमीटर, भीलवाड़ा के बिजोलिया में 4 सेंटीमीटर, बारां में 3 सेंटीमीटर, झालावाड़ के झालरापाटन में 3 सेंटीमीटर, अकलेरा में 3 सेंटीमीटर, कोटा के सांगोद में 3, टोंक के देवली में 3 सेंटीमीटर, अजमेर के सरवाड़ में 3 सेंटीमीटर, और अन्य अनेक स्थानों पर 2 सेंटीमीटर से 1 सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें | Rain in Rajasthan: राजस्‍थान में कई जगहों पर भारी बारिश, जानिये ये अपडेट

विभाग के अनुसार मंगलवार को राज्य के पश्चिमी हिस्सों के फलौदी में अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 39.8 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर-श्रीगंगानगर में 39.4-39.4 डिग्री सेल्सियस , सीकर में 39.1 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 39 डिग्री सेल्सियस, और अन्य स्थानों पर 37.5 डिग्री सेल्सियस से 30.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में रात का तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस से लेकर 29.1 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया ।










संबंधित समाचार