Delhi Weekend Curfew: दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान, लागू होंगे ये सख्त प्रतिबंध, जानिये पूरा अपडेट
देश में फिर एक बार कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है। कोरोना के बढ़ते खतरे के मद्देनजर राजधानी दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: देश में फिर एक बार कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 37 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किये गये। राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में अचानक उछाल दर्ज की जा रही। सोमवार को दिल्ली में कोरोना के लगभग 4 हजार मामले सामने आये। दिल्ली में कोरोना और ओमिक्रॉन के मामलों में तेजी को देखते हुए वीकैंड कर्फ्यू की घोषणा कर दी गई है, जो इसी सप्ताह से लागू होगा।
राजधानी दिल्ली में कोरोना के तेजी से बढ़ रहे मामलो को देखते हुए मंगलवार को डीडीएमए की बैठक हुई है। बैठक में कोरोना के खतरों को कम करने और संक्रमण को रोकने के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर भी चर्चा की। बैठक के बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगाने के फैसले के बारे में जानकारी दी।
1) मनीष सिसोदिया ने कहा कि कोविड-19 के खतरे के लेकर बचाव जरूरी है। होम आइसोलेशन इससे बचाव के लिये सबसे ज्यादा जरूरी है।
यह भी पढ़ें |
Corona Scare: वीकेंड कर्फ्यू में छलका दिहाड़ी मजदूरों का दर्द, जानिए क्या कहा
2) दिल्ली में शनिवार और रविवार को कर्फ्यू रहेगा। इस दौरान लोग घरों से बाहर न निकलें। केवल जरूरी कार्यों और सेवाओं को ही अनुमित मिलेगी।
3) सभी सरकारी दफ्तरों, केवल आवश्यक कार्यों को छोड़कर, सभी कार्यालयों में ऑनलाइन कार्य किया जायेगा।
4) जरूरी प्राइवेट दफ्तरों में भी 50 फीसदी लोगों को ही कार्य की मंजूरी। बाकी को ऑनलाइन कार्य करना होगा।
यह भी पढ़ें |
Delhi Weekend Curfew: दिल्ली में फिलहाल जारी रहेगा वीकेंड कर्फ्यू, ऑड-ईवन फॉर्मूले पर ही खुलेंगे बाजार
5) बसें और मेट्रो को फिलहाल पूरी क्षमता के साथ संचालित होंगी लेकिन मास्क समेत सभी कोविड-19 नियमों का पालन का जरूरी है।
6) दिल्ली में नाइट कर्फ्यू पहले से ही लागू है। लोग कोविड-19 नियमों का पालन करें।