दिल्ली के उप-राज्यपाल का ऑफिस भी कोरोना की चपेट में, 13 लोग पाये गये पॉजीटिव

डीएन ब्यूरो

देश की राजधानी दिल्ली कोरोना के सबसे अधिक संक्रमण वाले शहरों में शामिल है। अब खबर है कि दिल्ली के उपराज्यपाल के ऑफिस में 13 लोग कोरोना पॉजीटिव पाये गये। पूरी खबर..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले वाले शहरों व राज्यों में शुमार होती जा रही है, जो दिल्ली वासियों के लिये अत्यंत चिंताजनक है। अब दिल्ली के उपराज्यपाल का ऑफिस भी कोरोना की चपेट में आने की खबर है।

दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) अनिल बैजल के ऑफिस में भी कोरोना ने जबरदस्त तरीके से दस्तक दी है। मंगलवार को एलजी ऑफिस से जुड़े 13 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गयी है।

दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढते जा रहे हैं। यहां अब तक कुल केस 20 हजार के पार पहुंच चुके हैं।

यह भी पढ़ें | Covid-19 in Delhi: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 34 मरीजों की मौत, जानिये कितने मामले आये सामने

इससे पहले मंगलवार की सुबह दिल्ली केआनंद पर्बत के एसएचओ समेत चार पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। उनके संपर्क में आए 10 लोगों को क्वारनटीन किया गया है। 

देश में दिल्ली के साथ महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु में कोरोना वायरस से अब तक 4132 लोगों की मौत हुई है, जो देश में अब तक इस महामारी से होने वाली कुल मौतों का 73.82 प्रतिशत है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 8171 नये मामले सामने आये हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,98706 पर पहुंच गयी है। देश में इस संक्रमण से कुल 5598 लोगों की मौत हुई है तथा 95527 लोग स्वस्थ हुए हैं।

यह भी पढ़ें | Delhi Unlock: दिल्ली में सशर्त बार-रेस्टोरेंट्स खोलने की इजाजत, इन गतिविधियों को भी छूट, देखें नई गाइडलाइंस

 










संबंधित समाचार