West Bengal: कृषि विश्वविद्यालय को मिला अंतरिम कुलपति, राज्यपाल ने बिधान चंद्र की नियुक्ती

डीएन ब्यूरो

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सी वी आनंद बोस ने डॉ. गौतम साहा को बिधान चंद्र कृषि विश्वविद्यालय (बीसीकेवी) का अंतरिम कुलपति नियुक्त किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सी वी आनंद बोस
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सी वी आनंद बोस


कोलकाता:  पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सी वी आनंद बोस ने डॉ. गौतम साहा को बिधान चंद्र कृषि विश्वविद्यालय (बीसीकेवी) का अंतरिम कुलपति नियुक्त किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राजभवन के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान एवं भौतिकी विभाग के प्रोफेसर और प्रमुख साहा को मंगलवार देर शाम अंतरिम कुलपति नियुक्त किया गया।

यह भी पढ़ें | West Bangal: ममता सरकार का बड़ा फैसला, बंगाल में अब राज्यपाल की जगह मुख्यमंत्री होंगी विश्वविद्यालयों में चांसलर

बोस ने मई में बीसीकेवी समेत राज्य के छह विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए उनसे राज भवन को समय पर साप्ताहिक रिपोर्टें न भेजने पर उनसे स्पष्टीकरण मांगा था।

इससे पहले, राज्यपाल ने पश्चिम बंगाल में इन विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से राजभवन को साप्ताहिक गतिविधि रिपोर्ट भेजने के लिए कहा था।

यह भी पढ़ें | प्रवर्तन निदेशालय की टीम पर हमले को लेकर बंगाल के राज्यपाल का बड़ा बयान, जानिये क्या कहा

राजभवन के अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘बिधान चंद्र कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान एवं भौतिकी विभाग के प्रोफेसर एवं प्रमुख को कुलाधिपति ने विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया है। वह अंतरिम कुलपति होंगे।’’

राज्यपाल राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति हैं।










संबंधित समाचार