Crime in Bihar: बिहार की पंचायत में ताबड़तोड़ फायरिंग, भारी हथियार बरामद, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

बिहार के रोहतास में जमीन विवाद को लेकर पंचायत के दौरान अचानक गोलीबारी की घटना सामने आई। पुलिस कार्रवाई जारी,कई लोग हिरासत में लिए गए । पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

जमीन विवाद में हिंसा
जमीन विवाद में हिंसा


बिहार: रोहतास जिले के नगर थाना क्षेत्र के तकिया मोहल्ले में देर रात एक गंभीर घटना घटी। जब एक जमीन विवाद के समाधान के लिए आयोजित पंचायत के बीच अचानक दो पक्षों में भिड़ंत हो गई। यह विवाद इतना बढ़ गया कि उस दौरान मारपीट शुरू हो गई और एक पक्ष की ओर से गोलियां चलाए जाने का मामला सामने आया। गोलीबारी की आवाजें सुनकर आसपास के लोग डरे-सहमे अपने-अपने घरों में दुबक गए। इसके बाद किसी ने पुलिस को सूचना दी। 

डाइनामाइट न्यूज संवादादता के अनुसार,घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर डीएसपी दिलीप कुमार ने अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर तत्काल कार्रवाई करते हुए करीब 15 लोगों को हिरासत में ले लिया। सूचना के अनुसार, झड़प के दौरान कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है। लेकिन पंचायत में शामिल कई लोग फरार हो गए। जिनकी तलाश में पुलिस ने शहर के एक होटल में भी छापेमारी की।

यह भी पढ़ें | Naxalite Arrested : पटना में कुख्यात नक्सली रामइकबाल मोची गिरफ्तार, जानिये पूरा अपराधनामा

आसपास के इलाकों में भी छापेमारी

पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार,जो स्वयं घटना स्थल पर पहुंचे,बताया कि उन्हें जमीन विवाद के चलते गोलीबारी की सूचना मिली थी। उन्होंने पुलिस टीम के साथ मिलकर आरोपियों के घरों की तलाशी ली और आसपास के इलाकों में भी छापेमारी की। हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि इस घटना के पीछे का सच सामने आ सके। पुलिस ने घटनास्थल से कुछ महत्वपूर्ण सुराग भी बरामद किए हैं। लेकिन इस मामले में उन्होंने किसी भी प्रकार की स्पष्ट जानकारी साझा करने से बच रहे हैं।

यह भी पढ़ें | Bihar News : बिहार में पति की दिल दहला देने वाली करतूत, मामला जान कांप जाएगी रूह

जिला पुलिस ने बताया कि त्वरित कार्रवाई करते हुए हथियार भी बरामद किए गए हैं। रौशन कुमार ने कहा कि वे लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और भविष्य में और अधिक जानकारी साझा करने का आश्वासन दिया। इस घटना ने क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया है और लोग घबराए हुए हैं। पुलिस की जांच अभी भी जारी है और आरोपी पक्ष के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
 










संबंधित समाचार